पटना: प्रदर्शनकारियों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, दर्जनों घायल, राजद विधायक गिरफ्तार

पटना: राजधानी के जेपी गोलंबर पर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे सांख्यिकी स्वयंसेवकों व वित्तरिहत शिक्षकों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरदस्त लाठीचार्ज किया. इस दौरान दर्जनों प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने अनेक प्रदर्शनकारियों सहित आंदोलन को समर्थन दे रहे राजद विधायक भाई दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 3:40 PM

पटना: राजधानी के जेपी गोलंबर पर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे सांख्यिकी स्वयंसेवकों व वित्तरिहत शिक्षकों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरदस्त लाठीचार्ज किया. इस दौरान दर्जनों प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने अनेक प्रदर्शनकारियों सहित आंदोलन को समर्थन दे रहे राजद विधायक भाई दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक सांख्यिकी स्वयंसेवक व शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में जेपी गोलंबर से आर ब्लॉक की ओर जा रहे थे. जबकि बीते दिनों हाईकोर्ट ने इस क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. इसी के मद्देनजर सांख्यिकी स्वयंसवकों को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. हालांकि वे नहीं माने. प्रदर्शन के कारण गांधी मैदान के आसपास यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गयी.

पुलिस के निर्देश के बावजूद प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नही हुए. ऐसी स्थिति में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज के जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों समेत राजद विधायक को हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version