पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने केंद्र की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार बिहार की जनता के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बिहार के साथ क्रूर मजाक है. जनता को यह समझ लेना चाहिए. लोकसभा चुनाव के समय बार-बार कहा गया कि विशेष राज्य का दर्जा देंगे, विशेष सहायता, विशेष ध्यान की बात की गयी. सरकार बने 15 महीने बीत गये हैं, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है.
विधानमंडल की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो संसद से घोषणा भी कर दी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. नीतीश कुमार कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए कई चिट्ठियां लिखी है. उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री से मिल चुके हैं. सर्वदलीय बैठक में जो सहमति बनी उससे भी अवगत कराया जा चुका है. नीति आयोग ने भी इस पर सहमति जतायी है. बावजूद इसके सरकार अब ना तो विशेष राज्य का दर्जा दे रही है और ना ही विशेष पैकेज.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कहा है कि बढ़ा कर पैकेज देंगे, लेकिन अब देखना है कि इसमें कोई नयी चीज होती है या फिर पुराने ही पैकेज की पैकेजिंग की जाती है. नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक मंच से विशेष पैकेज की घोषणा करने की बात की है. अब देखना है कि पैकेज का क्या होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में क्या-क्या वादे किये गये थे और उसका क्या हुआ उसके ऑडियो सुनाये जायेंगे. बिहार के हर लोगों तक इस बात को पहुंचायी जायेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना-मुंबई के लिए शुरू सुविधा एक्सप्रेस को रुकवा कर केंद्र सरकार ने बिहार के साथ बड़ा ही भद्दा मजाक किया है. जिस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाते हैं और बाद में इसे बंद कर दिया जाता है इससे बड़ा और क्या मजाक हो सकता है. वहीं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के जदयू में शामिल होने की चर्चा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के गौरव है. उच्च कोटि के कलाकार हैं. उन्हें लोकतंत्र में विश्वास है और वे अपनी बेबाक राय रखते हैं. उनसे हम लोगों का व्यक्तिगत संबंध है. जदयू में शामिल होने पर उनसे राजनीतिक रूप से किसी तरह की बात नहीं हुई है. वे जिस दल में रहे हम सब उनकी कद्र करते हैं. उनकी बिहार में बड़ी इज्जत है और उनकी अपनी एक बड़ी शख्शियत हैं.