पप्पू यादव की गिरफ्तारी की तैयारी में बिहार पुलिस
पटना : बिहार पुलिस ने आज बताया कि वह सांसद और जनअधिकार पार्टी के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिली जमानत को रद्द करने के लिए पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेगा. पुलिस ने अपहरण, हत्या, रंगदारी और धमकी दिए जाने को लेकर जेल में बंद जदयू के बाहुबली विधायक अनंत […]
पटना : बिहार पुलिस ने आज बताया कि वह सांसद और जनअधिकार पार्टी के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिली जमानत को रद्द करने के लिए पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेगा. पुलिस ने अपहरण, हत्या, रंगदारी और धमकी दिए जाने को लेकर जेल में बंद जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह द्वारा अंतरिम तौर पर जमानत पाने के लिए दायर याचिका का भी विरोध करने का निर्णय लिया है.
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि पप्पू यादव ने हाल में सैप जवानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था जिससे प्रदेश की राजधानी पटना में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई थी. उन्होंने बताया कि पप्पू यादव द्वारा आज अपने समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा के सामने प्रदर्शन किए जाने से आम नागरिकों के साथ-साथ वहां तैनात सुरक्षा बलों को भी कठिनाई का सामना करना पडा. विकास वैभव ने कहा कि वैसे व्यक्ति जो कि जमानत पर रिहा हैं और बार-बार विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करें इसलिए हम उनकी जमानत को रद्द किए जाने के लिए पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे.