भोजन के बाद सात छात्र बीमार

फतुहा के एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में हुई घटना फतुहा : एक निजी विद्यालय के छात्रवास के सात बच्चे रविवार की रात भोजन के बाद बीमार हो गये है. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. सातों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित सनराइज आवासीय विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 2:52 AM
फतुहा के एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में हुई घटना
फतुहा : एक निजी विद्यालय के छात्रवास के सात बच्चे रविवार की रात भोजन के बाद बीमार हो गये है. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. सातों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित सनराइज आवासीय विद्यालय के छात्रवास में करीब सौ बच्चे पढ़ाई करते हैं, जो रविवार की रात छात्रवास में रोटी और आलू व कद्दू की सब्जी खाये थे. खाना खाने के बाद देर रात छात्रों को (उलटी-दस्त) की शिकायत होने लगी.
सभी बच्चे खतरे से बाहर
विद्यालय प्रबंधक सह प्राचार्य मनोज कुमार ने सभी बच्चों अंकित कुमार (10 वर्ष), पिता नरेश प्रसाद, फतुहा, सुजीत कुमार (13 वर्ष), पिता रामेश्वर सिंह, पटना, रवि रौशन कुमार (11 वर्ष), पिता उमेश ठाकुर, राघोपुर, रोहित कुमार (10 वर्ष), पिता मनोज कुमार, फतुहा, बबलू कुमार (आठ वर्ष), पिता उपेंद्र यादव, फतुहा, धर्मपाल (छह वर्ष), पिता प्रमोद राय चंदा, अथमलगोला बाढ़, आकाश (11 वर्ष) पिता जयराम राय, चैनपुरा वैशाली को फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां चिकित्सकों की तत्परता के कारण सभी बच्चे सुरक्षित है. चिकित्सक डॉ राजकुमार प्रसाद ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह बीडीओ राकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर बच्चों से मुलाकात की. और उनके इलाज की जानकारी ली. साथ ही सनराइज छात्रवास का भी निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version