केस वापस नहीं लेने पर घर पर चढ़ कर गोलीबारी
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, चकमा देकर भागे अपराधी बिहटा : दिन दहाड़े कुछ अपराधियों ने सोमवार को बिहटा, राघोपुर बिजली ऑफिस के पीछे एक महिला की घर पर चढ़ कर केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की नियत से गोलीबारी करते हुए ईंट-पत्थर फेंका. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत […]
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, चकमा देकर भागे अपराधी
बिहटा : दिन दहाड़े कुछ अपराधियों ने सोमवार को बिहटा, राघोपुर बिजली ऑफिस के पीछे एक महिला की घर पर चढ़ कर केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की नियत से गोलीबारी करते हुए ईंट-पत्थर फेंका. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत कायम हो गया. आस-पास के सभी लोग अपने घर के दरवाजे को बंद कर डर से घरों में दुबके रहे. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
पुलिस को देखते ही अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. इस संबंध में बिहटा राघोपुर निवासी विजय नट की पुत्री माला कुमारी उर्फ मुस्कान ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुराना केस वापस नहीं लेने पर तेजाब, ईंट-पत्थर और गोली चला कर जान से मारने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार मुस्कान कुमारी राघोपुर के राजू सिंह और उनके परिवार पर चार अक्तूबर 14 को बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसके बाद राजू सिंह के परिवार वाले केसवापस लेने के लिए हमेशा दबाव डालते थे. वहीं पीड़ित का कहना था कि सोमवार की दोपहर गुड्डू सिंह, निशांत कुमार, पवन कुमार और वीरेंद्र सिंह घर पर आकर ईंट और पत्थर फेंकना प्रारंभ कर दी.
वहीं जब घटना का विरोध किया तो वे लोग गोली-बारी करते हुए मेरे चेहरे पर तेजाब फेंकने का प्रयास किया. इस संबंध में थानाप्रभारी मुकेश चंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़िता की सुरक्षा व्यवस्था और जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कहीं है.