प्रेमी को पहले चोर समझ कर पीटा, फिर करायी शादी
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के बिसरपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की सोमवार की रात ग्रामीणों ने चोर समझ कर जम कर पिटाई कर दी. बाद में प्रेमी के बताने पर पता चला कि बिहटा थाना के घोराटाप गांव निवासी की पुत्री जो अपने ननिहाल बिसरपुर गांव में रहती थी, उसी से मिलने […]
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के बिसरपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की सोमवार की रात ग्रामीणों ने चोर समझ कर जम कर पिटाई कर दी. बाद में प्रेमी के बताने पर पता चला कि बिहटा थाना के घोराटाप गांव निवासी की पुत्री जो अपने ननिहाल बिसरपुर गांव में रहती थी, उसी से मिलने के लिए आरा जिले के शारदापुर इंगलिश पर गांव के प्रेमी राकेश कुमार सिंह आया था.
इस घटना के बाद लगभग पांच घंटे तक गांव में हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसके बाद लड़की और लड़का पक्ष को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया गया और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों की शादी नौबतपुर स्थित देवी मंदिर में रजामंदी के बाद कर दी गयी.
इस शादी के गवाह बिसनपुरा पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार, राजू कुमार, लड़की और लड़के के पिता समेत सैकड़ों लोग थे. बताते चले कि नौबतपुर मंदिर में इस तरह की शादी पहली बार हुई.