पंखे से झूल युवती ने दी जान, प्रेमी हिरासत में

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नया टोला कुम्हरार निवासी इंद्रदेव प्रसाद के मकान से पुलिस ने किराये में रह रही युवती की लाश मंगलवार की दोपहर कमरे से बरामद की. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा, वहीं इस मामले में लड़की के साथ रहनेवाले युवक को हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 1:32 AM
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नया टोला कुम्हरार निवासी इंद्रदेव प्रसाद के मकान से पुलिस ने किराये में रह रही युवती की लाश मंगलवार की दोपहर कमरे से बरामद की. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा, वहीं इस मामले में लड़की के साथ रहनेवाले युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.
कमरे से उठ रही थी बदबू : पुलिस ने बताया कि जहानाबाद कसबा निवासी लेखराज उर्फ हैप्पी ने इंद्रदेव प्रसाद के मकान में एक कमरा किराये पर ले रखा था, वह 20 वर्षीय सोनम उर्फ सुषमा के साथ रहता था.
मकान मालिक व अन्य लोगों को युवक ने लड़की का फुफेरा भाई बताया था. इसी बीच युवक लेखराज दिल्ली चला गया, जबकि बीते रविवार की शाम तक लोगों ने लड़की सोनम को देखा था. इसके बाद मंगलवार को जब उसके कमरे से बदबू आने लगी, तो शक के आधार लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा तोड़ अंदर गयी, तो पाया कि पंखे के हुक से लटक कर युवती ने जान दे दी है.
दिल्ली का बना था टिकट : पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद छानबीन आरंभ की, तो पता चला कि युवती नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र मौसमी गांव निवासी मदन राम की पुत्री है. पुलिस की मानें , तो युवती के गुमशुदगी की प्राथमिकी भी चंडी थाने में दर्ज है.
इसी बीच युवक लेखराज भी घर पहुंचा. उसने मंगलवार की सुबह दिल्ली से वापस आने की बात कही थी. पुलिस ने आरोपित के पास एक डायरी बरामद की है. इसके बाद स्पष्ट हुआ कि वह बहन नहीं प्रेमिका थी. साथ ही दोनों का नौ अगस्त को दिल्ली जाने का टिकट भी बना था. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि छानबीन चल रही है.

Next Article

Exit mobile version