14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनमई मुसहर टोली में लूटपाट

शराब नहीं देने पर आरोपितों ने की मारपीट, कई जख्मी मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के अंतर्गत आनेवाली सोनमई मुसहर टोली में मंगलवार की रात 20-25 की संख्या में आये बदमाशों ने महादलितों के घर में घुस कर जम कर लूटपाट की. इतना ही नहीं कई महिलाओं के साथ अश्लील […]

शराब नहीं देने पर आरोपितों ने की मारपीट, कई जख्मी
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के अंतर्गत आनेवाली सोनमई मुसहर टोली में मंगलवार की रात 20-25 की संख्या में आये बदमाशों ने महादलितों के घर में घुस कर जम कर लूटपाट की.
इतना ही नहीं कई महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपीट भी की. इस दौरान कई महादलित परिवारों के फुसनुमा घरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. बदमाशों ने पुनिया देवी के घर में स्वयं सहायता समूह के आठ हजार रुपये भी लूट लिये.
सुगनी देवी के 10 हजार, मीना देवी के पति द्वारा कंपनी से भेजे गये 10 हजार रुपये व मुन्नी देवी द्वारा सूअर बेच कर जमा किये गये छह हजार रुपये भी लूट लिये. जब पीड़ित धनरूआ थाना में लिखित शिकायत करने गये, तो उन्हें पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय डांट-फट कार कर थाने से भगा दिया. पीड़ित परिवारों ने थक- हार कर बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार में शिकायत दर्ज करवायी.
शिकायत में गांव की मुन्नी देवी, लाली देवी, चिंता देवी, रूनी देवी, सुकनी देवी, मीना, रामपरी देवी, रेश्मी देवी आदि ने बताया कि मंगलवार की रात जब ये सभी लोग घरों में खाना खाकर सो रहे थे, तभी मनेर के रामप्रवेश यादव, सुधीर यादव, विनोद यादव, नथुनी यादव व 20 अन्य लोग लाठी- डंडे के साथ आ पहुंचे और शराब मांगने लगे.
जब उन्होंने कहा कि उनके यहां शराब नहीं बनती है, तो सभी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद कई के घरों में घुस कर लूटपाट की. बदमाशों के आतंक से महादलित परिवार के लोग अपने-अपने बच्चों को लेकर इधर- उधर भागने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें