नीतीश का डीएनए सचमुच खराब : गिरिराज
पटना. केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार का राजनैतिक डीएनए खराब है. 2010 में जब विधानसभा का चुनाव हुआ था तो एनडीए ने बढ़ते बिहार व बनते बिहार का नारा दिया गया. नीतीश ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया. उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए. बिहार को लोग सच बोलने […]
पटना. केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार का राजनैतिक डीएनए खराब है. 2010 में जब विधानसभा का चुनाव हुआ था तो एनडीए ने बढ़ते बिहार व बनते बिहार का नारा दिया गया. नीतीश ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया. उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए.
बिहार को लोग सच बोलने लगे हैं नीतीश कुमार यह समझ नहीं पा रहे हैं.