एसएसपी ने तीन थानों से मांगा पप्पू यादव के केस का ब्योरा
पूर्णिया के बनमनखी और के हाट में दर्ज हैं दो दर्जन मामले कुछ मामलों में हो चुके हैं रिहा कुछ में जमानत पर पटना : मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ पटना के थानों में दर्ज मामले का ब्योरा एसएसपी विकास वैभव ने मांगा है. पुलिस केस के आधार पर कोर्ट में जायेगी. पांच […]
पूर्णिया के बनमनखी और के हाट में दर्ज हैं दो दर्जन मामले
कुछ मामलों में हो चुके हैं रिहा कुछ में जमानत पर
पटना : मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ पटना के थानों में दर्ज मामले का ब्योरा एसएसपी विकास वैभव ने मांगा है. पुलिस केस के आधार पर कोर्ट में जायेगी. पांच केस के अलावा दो नये केस गांधी मैदान व कोतवाली थानों में दर्ज किये गये हैं.
जमानत पर होने के दौरान पप्पू यादव पर दर्ज दोनों मामले में उनकी गतिविधियों का हवाला देते हुए उनकी जमानत रद्द करने की कोशिश की जायेगी. दरअसल सांसद पप्पू यादव पर फुलवारीशरीफ थाने में तीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कोतवाली और शास्त्रीनगर में भी एक-एक मामले हैं.
ये पूर्व के मामले हैं जिनमें पप्पू यादव को जमानत मिली हुई है. अब एसएसपी ने संबंधित थानों को पत्र भेज कर केस का डिटेल मांगा है. वहीं पूर्णिया से भी आपराधिक इतिहास मंगाया गया है. इसमें पूर्णिया के बनमनखी और के हाट में दो दर्जन मामले दर्ज हैं. कुछ केस में उन्हें कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है.
कुछ में गवाही चल रही है. वर्तमान समय में पप्पू यादव जमानत पर बाहर हैं. इस बीच पंद्रह दिनों में पटना में उन पर दो नये केस दर्ज हुए हैं. एक केस पटना कोतवाली में सैप जवानों के साथ मिल कर डाकबंगला चौराहा जाम करने तथा दूसरा गांधी मैदान में दर्ज हुआ है.
वहीं, सांसद राजेश कुमार उर्फ पप्पू यादव ने डीजीपी पीके ठाकुर को पत्र लिख कर अपने अंगरक्षकों को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रलय ने उन्हें वाइ श्रेणी की सुरक्षा दी है.
इसकी जानकारी बिहार के मुख्य सचिव व डीजीपी को लिखित रूप से दी गयी है. इसके बाद भी अब तक उन्हें सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी है. पटना के एसएसपी भी सरकार की तरफ से बयान दे रहे हैं.