हरदा/नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार की मध्यरात्रि बाढ़ के पानी से घिरे एक रेल पुल को पार करते समय दो ट्रेनों के 17 डिब्बे और एक इंजन उफनती माचक नदी में गिर गये. इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गयी और करीब सौ यात्री घायल हो गये.रात 11:30 के आसपास हुए दोहरे ट्रेन हादसे में मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस पहले हादसे का शिकार हुई. कुछ ही मिनट बाद पटना से मुंबई जाने वाली जनता एक्सप्रेस के इंजन और डिब्बे नदी में जा गिरे. हादसा भोपाल से करीब 160 किमी दूर खिरकिया और भिरंगी स्टेशनों के बीच खंडवा-इटारसी खंड पर हुआ.
Advertisement
हरदा ट्रेन हादसा: पटना से मुंबई के बीच रेल सेवा बाधित, 50 ट्रेनें रद्द
हरदा/नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार की मध्यरात्रि बाढ़ के पानी से घिरे एक रेल पुल को पार करते समय दो ट्रेनों के 17 डिब्बे और एक इंजन उफनती माचक नदी में गिर गये. इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गयी और करीब सौ यात्री घायल हो गये.रात 11:30 के […]
रेलवे ने जांच के आदेश दे दिये हैं. हादसे से 50 से अधिक ट्रेनों की सेवाएं बाधित हुई परिजनों का नाम जानने को और कई का रास्ता बदला गया और कई की उनके गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त कर दी गयी. इधर, हादसे में मरने वालों की विरोधाभासी संख्या बतायी जा रही है. माना जा रहा है कि अब तक 40 यात्रियों की मौत हो चुकी है. संख्या बढ़ सकती है. मध्यप्रदेश सरकार ने कहा, दुर्घटनास्थल से अब तक 29 शव बरामद किये गये हैं. हालांकि, रेल मंत्रलय ने कहा कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हुई है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (मध्य क्षेत्र) हादसे की जांच करेंगे.
कामायनी एक्सप्रेस
10 डिब्बे पटरी से उतरे जिनमें शयनयान के सात, सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे और एक कोच ब्रेक वैन का है.करीब 900 लोग सवार थे.
जनता एक्सप्रेस
इंजन व सात डिब्बे पटरी से उतरे जिनमें चार शयनयान के, दो सामान्य श्रेणी के और एक डिब्बा ब्रेक यान का है.
रेलवे की नजर में वजह
इलाके में भारी बारिश के कारण एक छोटे से रेल पुल पर बनी 500 मीटर पटरी अचानक चढ़े पानी में डूब गयी. रेलवे द्वारा मॉनसून के दौरान जिन असुरक्षित संभागों की पहचान की गयी थी उसमें हादसे वाली रेल पटरी शामिल नहीं थीं.
मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनके परिवार वालों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. वहीं गंभीर घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की राशि भी मंजूर की गयी.
पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि मंजूर की गयी है और यह रेलवे द्वारा पहले से घोषित की गयी राहत सहायता के अतिरिक्त होगी. वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से जख्मी को 50-50 हजार रुपये और मामूली रुप से घायल को 25-25 हजार रुपये.
दावा अलग-अलग
1. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में बताया कि हादसे में 12 यात्राियों की मौत हुई है, जबकि मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता अनुपम राजन ने कहा कि कम से कम 29 यात्राियों की मौत हुई है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 250 से ज्यादा यात्राी बचाये जा चुके हैं.
2. जहां राजन ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे तक 29 शव बरामद किये गये हैं , जिनमें 13 पुरुष, 11 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. वहीं, भोपाल के संभागीय रेल प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि जनता एक्सप्रेस के 11 यात्राी और कामायनी एक्सप्रेस का एक यात्राी मृत पाये गये. अन्य के बारे में हम इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि वे स्थानीय ग्रामीण थे या कोई अन्य लोग थे.
3. राज्य सरकार ने कहा कि दोनों ट्रेनों के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, लेकिन डीआरएम ने बताया कि जनता एक्सप्रेस के सात डिब्बे व इंजन और कामायनी एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये. वहीं, मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और राजेंद्र नगर-मुंबई जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे.
‘‘कोई भी प्राकृतिक आपदा और अचानक आयी बाढ़ को पटरियों को बहुत क्षति पहुंचने के कारण से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि पटरी ठीक थी और दो ट्रेनें हादसे से केवल आठ मिनट पहले उसी पटरी से गुजरी थीं.पुल में खामी नहीं थी. पास के एक बांध से अधिक मात्र में पानी बहने की खबरें हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. (एके मित्तल, रेलवे बोर्ड के प्रमुख)
बाढ़ में पटरी के बहने से हादसा : रेल मंत्री
संसद के दोनों सदनों में स्वत: आधार पर दिये बयान में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि माचक नदी में अचानक आयी बाढ़ के कारण रेल पटरियां बह गयीं जिससे दो ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी व 25 अन्य घायल हो गये.वह राहत एवं बचाव कार्यो के लिए स्वयं घटनास्थल पर जा रहे हैं. हताहतों की वास्तविक संख्या का पता लगाया जा रहा है.
बारिश के चलते हादसा : मप्र के सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे और जिला-पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बरसते पानी में घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हरदा रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मुङो जहां तक याद है हरदा अंचल में इतनी भीषण बारिश कभी नहीं हुई और प्रथम दृष्टया यह दोहरा रेल हादसा भी भारी बारिश के चलते हुआ है.’’ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रमेश चंद्र की मौजूदगी में कहा, ‘‘दोहरी रेल दुर्घटना में 25 यात्राियों की मृत्यु हुई है.
बिहार के पीड़ितों को हर संभव मदद
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमने बिहार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ट्रेन दुर्घटना के पीड़ित को हर तरह से राहत मुहैया करायी जाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय रेलवे बोर्ड से हर तरह की जानकारी प्राप्त कर रहा है. बिहार के डीजीपी मध्यप्रदेश के डीजीपी के संपर्क में हैं तथा सारी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद रेल दुर्घटना में बिहार के पीड़ितों को बिहार सरकार हर संभव मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement