डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई
बिहटा : थाना क्षेत्र के नेउरा गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा पड़ोसी ने घर में घुस कर पिटाई करते हुए 10 हजार नकदी समेत सोने की बाली छीन ली. इस मामले में पीड़िता नेउरा निवासी मो सफरुद्दीन की पत्नी रु कसाना बानो ने बिहटा थाना में करीब आधा दर्जन लोगों […]
बिहटा : थाना क्षेत्र के नेउरा गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा पड़ोसी ने घर में घुस कर पिटाई करते हुए 10 हजार नकदी समेत सोने की बाली छीन ली. इस मामले में पीड़िता नेउरा निवासी मो सफरुद्दीन की पत्नी रु कसाना बानो ने बिहटा थाना में करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रु कसाना अपने घर में थी. इसी बीच मो अजीज मियां का पुत्र मो अशफाक , मो पप्पू, मो शकील ,अकीला खातून, शकीला खातून आदि ने घर में घुस कर रु कसाना पर डायन करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ डाले. वहीं, बॉक्स में रखे 10 हजार नकदी निकाल कर कान की बाली छीन ली.
पत्नी की पिटाई होते देख पति ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी आरोपितों ने रॉड से पिटाई करते हुए जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों के पहुंचते ही सभी भाग गये. इस संबंध में थानाप्रभारी मुकेश चंद्र कुंवर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.