कोचिंग से घर लौट रही छात्राओं से छेड़खानी
दनियावां : फतुहा कोचिंग से दनियावां अपने घर लौट रही दो छात्राओं के साथ गांव के ही तीन मनचलों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट की. दोनों छात्राओं ने दनियावां थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार दनियावां गांव की छात्र एक स्नातक और दूसरी आइएसी की छात्र है. दोनों सगी […]
दनियावां : फतुहा कोचिंग से दनियावां अपने घर लौट रही दो छात्राओं के साथ गांव के ही तीन मनचलों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट की. दोनों छात्राओं ने दनियावां थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार दनियावां गांव की छात्र एक स्नातक और दूसरी आइएसी की छात्र है.
दोनों सगी बहन प्रतिदिन की भांति गुरुवार को फतुहा कोचिंग से पढ़ कर अपने घर दनियावां गांव जा रही थी. इस दौरान गांव के ही तीन मनचले आदित्य कुमार, विकास कुमार व सूर्यकांत कुमार ने छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज की. दोनों सगी बहनों ने इसकी शिकायत अपनी मां से की. इसके बाद मनचले युवकों के घर जाकर शिकायत की, तो इन तीनों युवकों ने दोनों बहनों व उसकी मां के साथ भी मारपीट की.
ग्रामीणों ने आदित्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षक पर अभद्र व्यवहार का आरोप : दनियावां मध्य विद्यालय के छात्राओं ने अपने क्लास टीचर अवधेश कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दनियावां को आवेदन दिया है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि छठी क्लास के छात्राओं ने शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस बात की सूचना दनियावां थाना को भी दी गयी है.