पटना के सभी स्कूलों के टॉपर होंगे सम्मानित

पटना : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 11 अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. लगातार कई वर्षो से हो रहे समारोह में जिले के तमाम निजी व सरकारी स्कूलों के मैट्रिक और इंटर के टॉपर सम्मानित होंगे. सम्मान समारोह में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक और इंटर के पटना के हर स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:49 AM
पटना : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 11 अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. लगातार कई वर्षो से हो रहे समारोह में जिले के तमाम निजी व सरकारी स्कूलों के मैट्रिक और इंटर के टॉपर सम्मानित होंगे. सम्मान समारोह में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक और इंटर के पटना के हर स्कूल से तीनों स्ट्रीम (साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स) के तीन-तीन टॉपरों को शामिल किया जायेगा.
इसके अलावा सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड के 10 सीजीपीए प्राप्त तमाम छात्र और 12 वीं के तीनों स्ट्रीम ( साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स) के तीन-तीन टॉपर को सम्मानित किया जायेगा. आइसीएसइ बोर्ड के 10 वीं बोर्ड के हर स्कूल से तीन-तीन टॉपर को सम्मान मिलेगा. इसके साथ आइसीएसइ बोर्ड के 12 वीं के साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स के तीन-तीन टॉपर को भी सम्मान प्रभात खबर की ओर से दिया जायेगा.
नहीं दी,तो जल्द भेजें सूची : सम्मान समारोह को लेकर अभी तक 78 निजी व सरकारी स्कूलों ने प्रभात खबर को अपनी सूची सौंप दी है. वैसे विद्यालय जो सम्मान समारोह में शामिल होना चाहते हैं. वे नौ अगस्त तक विद्यालय के लेटर हेड पर लिख कर प्रभात खबर के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय के तीसरे तल्ले पर सूची जमा करा सकते हैं.
विशेष जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें – 9835488761

Next Article

Exit mobile version