हजयात्रियों का पहला जत्था 18 को गया से होगा रवाना

पटना : आजमिने हज का पहला जत्था गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से 18 अगस्त को रवाना होगा. इस साल बिहार से 7915 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे. गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया है कि 16 सितंबर तक प्रतिदिन 260 हज यात्रियों को रवाना किया जायेगा. प्रधान सचिव गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:54 AM
पटना : आजमिने हज का पहला जत्था गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से 18 अगस्त को रवाना होगा. इस साल बिहार से 7915 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे. गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया है कि 16 सितंबर तक प्रतिदिन 260 हज यात्रियों को रवाना किया जायेगा.
प्रधान सचिव गुरुवार को हज भवन में हज यात्रा की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे. हज यात्रियों को गया हवाई अड्डा पहुंचाने के लिए पुलिस एस्कार्ट का इंतजाम किया गया है. हज भवन में हज यात्रा ियों के लिए टीकाकरण की भी व्यवस्था है.
प्रधान सचिव ने बताया कि हज यात्री यात्रा शुरू होने के दो दिन पहले हज भवन पहुंचते हैं. यहां यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाती है. बेहतर सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए पिछले साल बिहार राज्य हज कमेटी को देश में तीसरा स्थान मिला. इस साल भी कमेटी बेहतर प्रबंधन में सफलता प्राप्त करेगी. हज भवन में 17 अगस्त को आयोजित मजलिसे दुआइया (प्रार्थना सभा) में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version