एकतरफा प्रेम में युवक को जबरन खिलाया था जहर, मौत

मसौढ़ी : मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में बीते दिन एक युवक को जबरन जहर खिला कर बदमाशों ने मार डाला. इस बाबत युवक के पिता मुनारिक यादव ने गांव के ही करीबा उर्फ छोटू पंडित, उसके पिता सुदर्शन पंडित, मां चंद्रवती देवी और बहन पूजा देवी के खिलाफ गुरुवार को मसौढ़ी थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:56 AM
मसौढ़ी : मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में बीते दिन एक युवक को जबरन जहर खिला कर बदमाशों ने मार डाला. इस बाबत युवक के पिता मुनारिक यादव ने गांव के ही करीबा उर्फ छोटू पंडित, उसके पिता सुदर्शन पंडित, मां चंद्रवती देवी और बहन पूजा देवी के खिलाफ गुरुवार को मसौढ़ी थाना में फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बीते दो महीने पहले की है.
फर्द बयान के अनुसार मृत युवक 18 वर्षीय गणोश कुमार उर्फ रमेश कुमार के पिता मुनारिक यादव का कहना है कि बीते 26 जून को उसका पुत्र अपने घर से टेंपो लेकर हर रोज की तरह भाड़े पर चलाने के लिए तारेगना स्टेशन गया था.
इसी दौरान करीबा उर्फ छोटू पंडित और उसके पिता सुदर्शन पंडित उसे अपने साथ बहला- फुसला कर उसमानचक मुसहरी में ले गये. बाद में टेंपो को कहीं लगावा दिया और उसके पुत्र गणोश को उसमानचक व नियामतपुर के बीच बधार में ले जाकर जहरीला पदार्थ खिलाया था.

Next Article

Exit mobile version