सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस खाली, सामान्य में वेटिंग

पटना : मुंबई जाने वाली सामान्य ट्रेनों में वेटिंग चल रही है और सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सीटें लगभग खाली हैं. स्थिति यह है कि नौ अगस्त को पटना से खुलने वाली सुविधा ट्रेन में स्लीपर के 401, थर्ड एसी में 251 और सेकेंड एसी में 41 सीटें खाली हैं जबकि 12142 राजेंद्र नगर-एलटीटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:58 AM
पटना : मुंबई जाने वाली सामान्य ट्रेनों में वेटिंग चल रही है और सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सीटें लगभग खाली हैं. स्थिति यह है कि नौ अगस्त को पटना से खुलने वाली सुविधा ट्रेन में स्लीपर के 401, थर्ड एसी में 251 और सेकेंड एसी में 41 सीटें खाली हैं जबकि 12142 राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस व 13201 में अगले एक सप्ताह तक वेटिंग है.
सुविधा ट्रेन में स्लीपर के आठ, थर्ड एसी के चार और सेकेंड एसी के एक कोच समेत 16 डिब्बे हैं. ट्रेन पटना से रविवार और बुधवार और मुंबई से मंगलवार और शुक्रवार को खुलेगी. 22355 सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर कोच भी जोड़ा गया है.
आज रद्द रहेगी दरभंगा-पुणो एक्सप्रेस : पटना . पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा-इटारसी रेल खंड पर हुई रेल दुर्घटना के कारण सात अगस्त को गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version