सीइओ ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा
पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लिया. नायक ने डीएम से हाल में प्रकाशित मतदाता सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने, जिस मतदाता के नाम सूची से हटाये गये हें, वैसे वोटरों के नाम को वेबसाइट पर प्रकाशित करने और […]
पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लिया. नायक ने डीएम से हाल में प्रकाशित मतदाता सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने, जिस मतदाता के नाम सूची से हटाये गये हें, वैसे वोटरों के नाम को वेबसाइट पर प्रकाशित करने और चुनाव के दिन सभी बूथों पर सभी प्रकार के नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की समीक्षा किया.
उन्होंने जिलों के डीएम और एसपी से कहा कि जिस बूथ पर 16 सौ से अधिक मतदाता है वहां सहायक मतदान केंद्र बनाया जाये.
उन्होंने सात और अगस्त को चुनाव आयोग की टीम के साथ बैठक के लिए की गयी तैयारी की भी समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, आर लक्ष्मणन, एडीजी विधि व्यवस्था सुनील कुमार, भरत लाल बैठा, नील कमल, सुधाकर प्रसाद अतुल कुमार वर्मा और संजय कुमार शामिल थे.
जल संसाधन विभाग के 35 कार्यालयों में होगा मतदान केंद्र : पटना. जल संसाधन विभाग के 35 कार्यालयों में इस बार मतदान केंद्र होंगे. निर्वाचन विभाग ने 35 मतदान केंद्रों को समय से पहले मतदाताओं व मतदान पदाधिकारियों की सुविधा मुहैया कराने को जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा है. जल संसाधन विभाग सभी केंद्रों पर रैंप, पेयजल आपूर्ति, पुरुष महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और मतदान अधिकारियों के लिए विश्रम का इंतजाम करने में जुट गया है.
जल संसाधन विभाग ने 35 केंद्रों को मतदान के लिए सुविधा संपन्न बनाने के लिए निधि का भी आवंटन कर दिया है.जल संसाधन विभाग के बेगूसराय कार्यालय में पांच, गया में एक, जमुई में एक, कैमूर में एक, लखीसराय में एक, मधुबनी में तीन, नालंदा में तीन, पश्चिमी चंपारण में तीन, पटना में चार, सहरसा में पांच, सीतामढ़ी में दो और सीवान में पांच मतदान केंद्र होंगे.
‘हम’ को चुनाव चिह्न् के रूप में मिला टेलीफोन
पटना. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर को पार्टी की मान्यता मिलने के बाद अब उन्हें चुनाव चिह्न् भी मिल गया है.
चुनाव आयोग से इसकी पुष्टि के बाद हम के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी. बिहार विधानसभा चुनाव में हम अब टेलीफोन के चिह्न् लो लेकर मैदान में उतरेगा.