11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविनाश की हत्या आवाज बंद करने की साजिश तो नहीं : नंदकिशोर

पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने भाजपा मंडल के महासचिव अविनाश कुमार की हत्या को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता की हत्या हुई हैं उससे संदेह होता है कि विरोधी पार्टी,भाजपा की आवाज बंद करने के लिए अपराधियों का तो सहारा नहीं लिया […]

पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने भाजपा मंडल के महासचिव अविनाश कुमार की हत्या को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता की हत्या हुई हैं उससे संदेह होता है कि विरोधी पार्टी,भाजपा की आवाज बंद करने के लिए अपराधियों का तो सहारा नहीं लिया जा रहा है.
भाजपा की मांग है कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये और मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. विधानसभा में अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा कि सरकार पुलिस के डंडे से कर्मचारी संगठनों की मांगों को दबाना चाहती है. जदयू सरकार की पुलिस अपराध रोकने में नाकाम है जबकि शहर में सरेआम कदमकुआं में भाजपा के मंडल महामंत्री की अहले सुबह हत्या कर दी गयी है.विधायक नितिन नवीन का उस क्षेत्र में कार्यक्रम निर्धारित था.
यह जांच का विषय है कि उस क्षेत्र में भाजपा के विरोधियों में बेचैनी है. उस क्षेत्र में लोगों को भाजपा के प्रति रूझान था. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार का ट्रैक रिकार्ड रहा है कि वह पहले कर्मचारियों को पिटवाती है, उसके बाद उनको लॉलीपॉप दिखाती है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को पर्याप्त पीट लिया है अब तो समस्या का समाधान होना चाहिए. संबंद्ध कॉलेजों के बारे में वित्त रहित शिक्षा की नीति समाप्त कर दी गयी है. वर्ष 2010 से ही इन कॉलेजों को अनुदान नहीं दिया गया है.
राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों जिसमें सांख्यिकी सव्यंसेवक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, पंचायत रोजगार सेवक, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी, दलपति, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, संस्कृत शिक्षक महासंघ, रसोइया संघ, प्रदेश लोक शिक्षक संघ, सव्रेक्षण कार्यालय कर्मचारी संघ, राज्य साक्षरता प्रेरक संघ, प्रखंड साधन सेवी, संगीत अभ्यथी संघ और राज्य पर्यटन कर्मचारी संघ शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें