19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलदली रोड में भाजपा नेता की सरेआम हत्या, फायरिंग कर टहलते हुए निकल गये हत्यारे

पटना : कदमकुआं थाने के दलदली रोड में दुर्गा मंदिर के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 6:30 बजे युवक अविनाश कुमार उर्फ नागा (29 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. अविनाश भाजपा के पटना जंकशन मंडल के महामंत्री थे. अपराधियों ने अविनाश को तीन गोलियां मारीं. मौके ही उनकी मौत […]

पटना : कदमकुआं थाने के दलदली रोड में दुर्गा मंदिर के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 6:30 बजे युवक अविनाश कुमार उर्फ नागा (29 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी.
अविनाश भाजपा के पटना जंकशन मंडल के महामंत्री थे. अपराधियों ने अविनाश को तीन गोलियां मारीं. मौके ही उनकी मौत हो गयी. मंदिर में लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में भी अविनाश पर तीन राउंड फायरिंग करने की बात आयी है, जिनमें से दो गोली अविनाश को लगी, जबकि एक मिस फायर हो गयी. तीनों अपराधियों के पास हथियार थे. एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि आपसी रंजिश में घटना को दिया गया है.
पुजारी व परिवार पर साजिश का आरोप
पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या की खबर सुन कर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन आदि वहां पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान वे अविनाश के परिजनों से भी मिले और सांत्वना दी.
अविनाश के भाई सुशील कुमार ने दुर्गा मंदिर के पुजारी पन्ना लाल गुप्ता व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि चुनाव से पहले इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद पुलिस टीम ने पुजारी पन्ना लाल गुप्ता व उनके बेटे दर्शन लाल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की प्राथमिकी कदमकुआं थाने में दर्ज की गयी है.
बेटी को स्कूल छोड़ कर लौटा था अविनाश
अविनाश प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी छह बजे अपनी नैनो कार से बेटी साक्षी को गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्थित स्कूल के गेट पर छोड़ा और फिर वहां से लौटा. लेकिन, उन्होंने अपनी कार को सालिमपुर अहरा के रोड नंबर दो स्थित अपने घर तक नहीं लाया. उन्होंने गांधी मैदान स्थित आइएमए के पास ही सड़क किनारे कार लगाने के बाद पैदल ही द्वारिका नाथ लेन होते हुए दलदली रोड की ओर बढ़ने लगा. इसी बीच घटना घटी.
सिर में सटा कर मारी गयी गोली
बताया जाता है कि दलदली रोड में अविनाश को तीन अपराधियों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. अविनाश दौड़ते हुए दलदली रोड में दुर्गा मंदिर के पास चले गये. अपराधियों ने भी पीछा किया और पीठ में एक गोली मार दी.
गोली चलाने के क्रम में उक्त अपराधी भी गिर पड़ा, लेकिन फिर संभल गया. खून से लथपथ अविनाश दुर्गा मंदिर के सामने गिर गये थे, लेकिन होश में थे. इसके बाद एक अन्य अपराधी उसके पास पहुंचा और सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. फिर अपराधी द्वारिकानाथ लेन गली में पैदल ही फरार हो गये.
घटना के बाद आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर निकल गये, लेकिन गोली की आवाज सुन कर दुर्गा मंदिर के पुजारी पन्ना लाल गुप्ता व अन्य लोग बाहर निकले और फिर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
दुर्गा मंदिर का पुजारी व उसका बेटा गिरफ्तार
इस मामले में कदमकुआं थाने में छह लोगों को नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अविनाश के भाई सुशील कुमार के बयान पर दुर्गा मां के मंदिर के पुजारी पन्ना लाल गुप्ता, दर्शन उर्फ गुड्डू, पुरोहित लाल गुप्ता, प्रकाश लाल गुप्ता, रवि गुप्ता व पूर्व वार्ड पार्षद ज्योति गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इनमें पुजारी पन्ना लाल गुप्ता, उसका बेटा गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों पर घटना की साजिश रचने का आरोप है.
25 सदस्यीय एसआइटी का गठन
अपराधियों को पकड़ने व मामले को सुलझाने के लिए सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में 25 सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है.
साथ ही डीजीपी पीके ठाकुर ने एडीजी रैंक के अधिकारी को मामले की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि एसआइटी का गठन किया गया है और वे पर्सनली मामले को देख रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. घटनास्थल से खोखा व मोबाइल बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें