गया :आगामी नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में पीएम की परिवर्तन रैली होनेवाली है. इसको लेकर नयी दिल्ली से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्टशन ग्रुप) की टीम गुरुवार को गया पहुंची. एसपीजी आइजी सुधांशु श्रीवास्तव, एसपीजी डीआइजी व एसपी समेत 15 सदस्यीय टीम ने गांधी मैदान, एयरपोर्ट व बोधगया का जायजा लिया.
गुरुवार को एसपीजी की टीम सबसे पहले गांधी मैदान पहुंची और पीएम के मंच, सेकेंड मंच, सुरक्षा घेरा (डी एरिया), वीआइपी गैलरी व दर्शक दीर्घा समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज से बातचीत की. गांधी मैदान के मानचित्र के जरिये एसपीजी ने हर लोकेशन की जानकारी ली. एसपीजी ने सुरक्षा मानदंडों के तहत पीएम के मंच के लिए डीएम द्वारा चिह्न्ति स्थल को सही माना. एसपीजी ने डीएम को स्टेडियम के अंदर के बजाय मंच को चार फुट और बाहर निकालने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई जानकारियां लीं.
जानकारी के अनुसार, रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आयेंगे. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने इसकी पुष्टि की.
मंच से दर्शक दीर्घा की दूरी पर उठाये सवाल
एसपीजी ने डीएम से पूछा कि पीएम के मंच से पूर्वी छोर तक गांधी मैदान की लंबाई कितनी है. इस तरफ वीआइपी, महिला व मीडिया गैलरी बनाने के बाद जो पंडाल बनाया जा रहा है, उसके बाद भी मैदान का एक बड़ा हिस्सा खाली रहेगा. स्वाभाविक है कि उसमें भी लोग मौजूद रहेंगे. इतनी दूरी है, वहां मौजूद लोग पीएम को कैसे देख पायेंगे? इस पर डीएम ने नक्शा के जरिये एसपीजी को गांधी मैदान की लंबाई व चौड़ाई की जानकारी दी. केंद्रीय राज्यमंत्री ने भी बताया कि पूर्वी छोर पर लोगों की सुविधा के लिए 12 एलक्ष्डी टीवी लगाये जा रहे हैं.
एसपीजी की टीम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीएम, एसएसपी समेत केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के डीआइजी व एसपी, स्पेशल ब्रांच के एसपी आदि मौजूद थे.