हम का झंडा जारी
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर का नया झंडा जारी हो गया है. इसकी जानकारी हम के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीटर पर दे दी है.झंडा का कलर लाल-सफेद रहेगा और पार्टी का चिह्न् टेलीफोन व हम अंकित रहेगा. नौ अगस्त को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर का नया झंडा जारी हो गया है. इसकी जानकारी हम के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीटर पर दे दी है.झंडा का कलर लाल-सफेद रहेगा और पार्टी का चिह्न् टेलीफोन व हम अंकित रहेगा. नौ अगस्त को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में यह झंडा कार्यकर्ता लहरायेंगे.