रामदेव व आसाराम भाजपा के चाणक्य :लालू

मुजफ्फरपुर. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा, हमने गरीबों को अवार्ड दिया है. ऊपर उठने की हिम्मत दी. बोलने की ताकत दी. मगर यह, भाजपा को यह पसंद नहीं आयी. उसने जंगलराज कह दिया. भाजपा नहीं चाहती है कि यहां गरीबों की जिंदगी ऊपर उठे. इसलिए रोजी, रोजगार व रोटी देने के बदले सूर्य नमस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 7:20 AM

मुजफ्फरपुर. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा, हमने गरीबों को अवार्ड दिया है. ऊपर उठने की हिम्मत दी. बोलने की ताकत दी. मगर यह, भाजपा को यह पसंद नहीं आयी. उसने जंगलराज कह दिया. भाजपा नहीं चाहती है कि यहां गरीबों की जिंदगी ऊपर उठे. इसलिए रोजी, रोजगार व रोटी देने के बदले सूर्य नमस्कार बता रही है.

रामदेव और आसाराम भाजपा के चाणक्य हैं. दोनों उसकी मदद कर रहा है. बताइए दिन रात रोजी- रोटी के लिए कड़ी धूप में मेहनत करते हैं. इन्हें कौन बीमारी हो सकती है. हर सामान महंगी होने के कारण इन लोगों को कुपोषण हो सकता है. पौष्टिक आहार चाहिए, प्राणायाम नहीं. सीएम नीतीश कुमार के डीएनए खराब होने के सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया. कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कस्टोडियन हैं, गाजिर्यन हैं. सूबे के मुखिया हैं. उनके डीएनए को खराब कहना, बिहार का अपमान है. जनता का अपमान हैं. यह बरदाश्त योग्य बात है ही नहीं. यह भाषा प्रधानमंत्री के स्तर के व्यक्ति की नहीं है.

Next Article

Exit mobile version