अमित शाह आये पटना, गया रवाना

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार की देर शाम पटना पहुंचे. प्रधानमंत्री की गया में रविवार की रैली में भाग लेने आये भाजपा अध्यक्ष का पटना हवाई अडडा पर जोरदार स्वागत किया गया. अमित शाह हवाई अडडे से बाहर आये और सीधे सड़क मार्ग से गया के लिए रवाना हो गये. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 3:10 AM

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार की देर शाम पटना पहुंचे. प्रधानमंत्री की गया में रविवार की रैली में भाग लेने आये भाजपा अध्यक्ष का पटना हवाई अडडा पर जोरदार स्वागत किया गया. अमित शाह हवाई अडडे से बाहर आये और सीधे सड़क मार्ग से गया के लिए रवाना हो गये.

श्री शाह के साथ दिल्ली से ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसेन पटना आये थे. अमित शाह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन गया रवाना हुए.

जाति, धर्म से उपर उठ कर सभा में भाग लेगी जनता : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि गया में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में जात,धर्म से उपर उठ कर मगध की जनता भाग लेगी. जहानाबाद, गया, अरवल, नवादा व औरंगाबाद क्षेत्र के लोग हिस्सा लेंगे.

इस क्षेत्र की जनता नीतीश सरकार से नाराज है. इस क्षेत्र का अभी तक कोई समुचित विकास नहीं हो पाया है. मगध की जनता आशा भरी निगाह से पीएम नरेंद्र मोदी से विकास की बात सुनना चाहती है. आनेवाले विधान सभा चुनाव में मगध के सभी विधान सभा में एनडीए को जिता कर समुचित विकास का रास्ता प्रशस्त करेगा. रैली में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार खुद उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version