ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत

फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के न्यू एतवारपुर में तेज रफ्तार मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर ने शनिवार को मुरगा दुकान के मजदूर को कुचल दिया. घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी . दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर के चालक का असंतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गया, पर चालक मौके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 3:37 AM

फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के न्यू एतवारपुर में तेज रफ्तार मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर ने शनिवार को मुरगा दुकान के मजदूर को कुचल दिया. घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी .

दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर के चालक का असंतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गया, पर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा . घटना से गुस्साए लोगों ने शाम में आधा घंटा तक सड़क जाम कर हंगामा किया . सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . मृतक की शिनाख्त अठारह साल के सागर कुमार झा के रूप में की गयी . सागर की बहन मौके पर पहुंच कर अपने भाई के शव से लिपट कर विलाप करने लगी , जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया .

जानकारी के मुताबिक मधुबनी का रहनेवाला सागर अपने बहनोई सोनू कुमार झा कीमुरगा दुकान में काम करता था . सोनू कुमार झा न्यू एतवारपुर गांव में रहते हैं . बहनोई सोनू की मुरगा दुकान के बाहर शनिवार की शाम सागर कुमार झा खड़ा था तभी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.

घटना में वहीं खड़े अन्य लोग बाल-बाल बच गये . घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया . लागों ने कई वाहनों पर पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ की स्थिति हो गयी . परसा बाजार थानेदार प्रेमचंद्र चौहान ने बताया कि लोगों को समझ- बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सड़क जाम हटाया गया .

Next Article

Exit mobile version