बिजली ऑफिस में ग्रामीणों का हंगामा
एसडीओ ने 24 घंटे में दिया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के सांडा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को मसौढ़ी विद्युत कार्यालय में घुस कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. गांव में बीते 15 दिनों के भीतर दो ट्रांसफॉर्मर जल जाने और उसे शीघ्र नहीं बदले जाने पर लोग आक्रोशित थे. […]
एसडीओ ने 24 घंटे में दिया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के सांडा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को मसौढ़ी विद्युत कार्यालय में घुस कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. गांव में बीते 15 दिनों के भीतर दो ट्रांसफॉर्मर जल जाने और उसे शीघ्र नहीं बदले जाने पर लोग आक्रोशित थे.
ग्रामीणों के आक्रोश के आगे विभाग के अधिकारी भी डरे-सहमे दिखे. सहायक विद्युत अभियंता एमके रहमान ने ग्रामीणों को 24 घंटों के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदलने का आवेदन दिया. तब जाकर लोग शांत हुए.
बिजली की मांग को लेकर सड़क जाम : मसौढ़ी. बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर शनिवार को मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ के पास मसौढ़ी-पितवांस मार्ग को तीन घंटों तक जाम कर करीब चार गांवों के ग्रामीणों ने हंगामा किया. कोरियावां गढ़, नूरा, भखरा, हांसाडीह व मोहद्दीपुर के ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें दरियापुर की जगह मसौढ़ी ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जाये.
दरियापुर ग्रिड से उन्हें सिर्फ छह से सात घंटे ही बिजली मिल रही है. साथ ही इन दिनों बिजली का तार लगातार टूट कर गिर रहा है. इधर, ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे मसौढ़ी के कनीय विद्युत अभियंता विनय कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर विचार करने का आश्वासन देकर किसी तरह सड़क जाम हटवाया.
दूसरी ओर, सड़क जाम कर रहे माले के कमलेश कुमार, गंगा दयाल राम, बीरबल साहनी, रवि प्रकाश, ओमप्रकाश आदि का कहना था कि उनका गांव मसौढ़ी टाउन से सटे होने के बावजूद भी उन्हें दरियापुर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता विनय कुमार सिंह ने बताया कि दरियापुर में जल्द ही पांच एमवी का दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगने जा रहा है.
विद्युत कार्यालय की मनमानी के खिलाफ माले का धरना : बिहटा. माले के बैनर तले शनिवार को बिहटा-मनेर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय पर विभिन्न सवालों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.
धरना को संबोधित करते हुए माले नेता गोपाल सिंह ने कहा कि बिहार सरकार व विद्युत कंपनी के कर्मी कभी नहीं चाहते हैं कि गरीब-गुरबा लोग भी बिजली जलाएं. इसका उदाहरण है कि बिजली जलाने पर गोखुलपुर, ग्यासपुर, विशंभरपुर, परसा आदि कई गांव के गरीब मजदूरों पर भारी भरकम बिजली का बिल और झूठा मुकदमा.
वहीं उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गरीब पर हुए झूठे मुकदमा को वापस लेकर सभी बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट बिजली व किसानों को मुफ्त में बिजली दे. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य रामबली यादव, सुरेंद्र यादव, रामचंद्र राम, शांति देवी, झूलन पासवान व ढोडा पासवान मौजूद थे.