पटना : भाजपा नेता अविनाशकी हत्या पुलिस के लिए ब्लांइड केस बन गया है. नामजद किये गये तीन आरोपितों की गिरफ्तारी भले ही हो गयी है, लेकिन खुद पुलिस के पदाधिकारी भी इससे संतुष्ट नहीं हैं.
फिलहाल तीन बिंदुओं पर छानबीन चल रही है. वहीं शनिवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. भाजपा विधायक नितिन नवीन, सीताराम पांडेय, टीएन सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता ने उन्हें ज्ञापन दिया है.
बिंदु नंबर एक
अविनाश अपने कुछ दोस्तों के साथ हत्या से चार दिन पहले एक चाय दुकान पर चाय पीने गये थे. वहां एक अन्य नेता से उनकी मुलाकात हुई, जिनसे अविनाश के संबंध तो अच्छे थे, लेकिन वे दूसरी पार्टी से हैं. इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर कुछ चरचा हुई और देखते-देखते दोनों बहस करने लगे. हाथापाई तक हो गयी. अविनाश के दोस्तों ने ने भी जमकर बहस की. देख लेने की धमकी भी दोनों ने एक-दूसरे को दी थी. पुलिस ने इस विवाद को भी जांच के दायरे में लिया है.
बिंदु नंबर दो
पुलिस के अनुसंधान में बात सामने आयी है कि अविनाश के घर के सामने उसकी कुछ खाली जमीन है. इसको लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व में मारपीट भी हो चुकी है. पुलिस इस रंजिश को भी हत्याकांड से जोड़ कर देख रही है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
बिंदु नंबर तीन
पुलिस के अनुसंधान का तीसरा बिंदु पन्ना लाल के परिवार से चल रही चुनावी रंजिश है. मंदिर के पास हुई हत्या महज संयोग है या फिर जानबूझ कर इस पर भी जांच चल रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक के परिवार वालों ने भले ही पन्ना लाल व उसके परिवार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस को इस हत्यारोपितों से संबंधित कोई प्रमाण अब तक नहीं मिला है.