सरेआम युवक की हत्या : पीएमसीएच के टेक्निशियन को अपराधियों ने मारी गोली

पटना सिटी : भूतनाथ रोड स्थित अमरनाथ मंदिर के पास शाम 6.30 बजे अपराधियों ने बाइक सवार जितेंद्र नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये. मौके पर पहुंची अगमकुआं थाना की पुलिस जितेंद्र को तुरंत एनएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जितेंद्र पीएमसीएच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 3:46 AM
पटना सिटी : भूतनाथ रोड स्थित अमरनाथ मंदिर के पास शाम 6.30 बजे अपराधियों ने बाइक सवार जितेंद्र नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये.
मौके पर पहुंची अगमकुआं थाना की पुलिस जितेंद्र को तुरंत एनएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जितेंद्र पीएमसीएच के डेंटल विभाग में एक्स-रे के सीनियर टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था.
अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है. इधर, इलाके में गोलीबारी से अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. दुकानें फटाफट बंद होने लगीं. आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. सिटी एसपी (पूर्वी) धूरत सायली सबला राम ने बताया किपुलिस सभी पहलुओं से वारदात की छानबीन कर रही है. घटनास्थल से एक गोली बरामद हुई है.
निर्माणाधीन मकान से लौट रहा था जितेंद्र, महिला हिरासत में
मूल रूप से नालंदा के हिलसा का रहनेवाला साधु शरण सिंह का पुत्र पैंतीस वर्षीय जितेंद्र कृष्णा निकेतन के पीछे स्थित गली नंबर 2 में अपने नवनिर्माणाधीन मकान से काम देख कर अगमकुआं स्थित घर लौट रहा था. वह भूतनाथ रोड स्थित अमरनाथ मंदिर के पास पहुंचा ही था कि अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी. सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि जल्द ही मामले को उजागर कर लिया जायेगा. पुलिस हर बिंदु को नजर में रख कर छानबीन कर रही है.
वहीं डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जितेंद्र के कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. इस मामले में पुष्पा नामक महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अनुसार घटनास्थल से एक गोली बरामद की गयी है.

Next Article

Exit mobile version