15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट, कल से एयरपोर्ट पर विजिटर पास पर बैन
पटना : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से 20 अगस्त तक जेपी एयरपोर्ट परिसर में विजिटर पास को बैन कर दिया है. इस कदम से यात्री के अलावा कोई भी व्यक्ति यात्री को रिसीव करने एयरपोर्ट के भीतर […]
पटना : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से 20 अगस्त तक जेपी एयरपोर्ट परिसर में विजिटर पास को बैन कर दिया है.
इस कदम से यात्री के अलावा कोई भी व्यक्ति यात्री को रिसीव करने एयरपोर्ट के भीतर तक नहीं जा पायेंगे. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया है. इसके तहत 20 अगस्त तक विजिटर पास बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है.