बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन के लिए निकला टेंडर
पटना : बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन का निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर मोकामा में गंगा नदी पर बनने वाले प्रस्तावित पुल के बिना है. एनएचएआइ ने बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन के निर्माण के लिए दो पैकेज में टेंडर निकाला है. इसमें पहले पैकेज में बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 44 किलोमीटर फोर लेन निर्माण […]
पटना : बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन का निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर मोकामा में गंगा नदी पर बनने वाले प्रस्तावित पुल के बिना है. एनएचएआइ ने बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन के निर्माण के लिए दो पैकेज में टेंडर निकाला है.
इसमें पहले पैकेज में बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 44 किलोमीटर फोर लेन निर्माण होना है. दूसरे पैकेज में सिमरिया खगड़िया के बीच 60 किलोमीटर फोर लेन बनेगा. दोनों पैकेज में अलग-अलग फोर लेन के निर्माण पर लगभग 1866 करोड़ खर्च अनुमानित है.
मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन के निर्माण में मोकामा में गंगा नदी पर नया पुल प्रस्तावित है. नया पुल वर्तमान में स्थित पुल के पश्चिम साइड बनना है. इसके अनुसार फोर लेन का निर्माण होना है. फोर लेन के निर्माण के लिए टेंडर निकला है.
लेकिन मोकामा में गंगा नदी पर प्रस्तावित नये पुल के निर्माण के संबंध में टेंडर नहीं निकला है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बख्तियारपुर – खगड़िया के बीच फोर लेन निर्माण के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा गया है. इसमें मोकामा में गंगा नदी पर नया पुल निर्माण होना है.
फोर लेन निर्माण के लिए 11 अगस्त तक टेंडर भरे जायेंगे. टेंडर में चयन होनेवाली एजेंसी को काम एवॉड होने के बाद ढाई साल में फोर लेन बनाने का काम पूरा करना है.
फोर लेन बनाने के बाद उस एजेंसी को चार साल तक उस सड़क का मेंटेनेंस करना पड़ेगा. फोर लेन बनाने का काम इपीसी मोड पर होगा.
जमीन अधिग्रहण को लेकर समस्या
जमीन अधिग्रहण के अभाव में बख्तियारपुर -खगड़िया एनएच 31 फोर लेन बनने के लिए पहले दो बार टेंडर रदद् किया गया है. पिछले साल अक्तूबर माह के बाद अप्रैल 2015 में टेंडर निकाला गया था.
जमीन नहीं मिलने के कारण टेंडर में कोई एजेंसी भाग नहीं लिया. इसके बाद जुलाई 2015 में निकाले गये टेंडर की अवधि को बढ़ा कर 11 अगस्त तक ई-टेंडरिंग भरने का समय किया गया है.