पुनपुन में युवक की पीट-पीट कर हत्या
मसौढ़ी :पुनपुन के पीपरा थाना अंतर्गत चकिया मुसहरी गांव में शनिवार की देर शाम प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन हत्यारों के भय से पुलिस को बिना बताये शव को लेकर पहले तो अपने घर चले आये और बाद में उसका अंतिम संस्कार करने […]
मसौढ़ी :पुनपुन के पीपरा थाना अंतर्गत चकिया मुसहरी गांव में शनिवार की देर शाम प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन हत्यारों के भय से पुलिस को बिना बताये शव को लेकर पहले तो अपने घर चले आये और बाद में उसका अंतिम संस्कार करने के लिए पटना के बांस घाट लेकर चले गये. उक्त घटना की जानकारी पुलिस को हो गयी और पुलिस ने शव जलाने के पहले ही बांस घाट से बरामद कर लिया. इस संबंध में मृतक युवक पीपरा के नेमा गांव निवासी 18 वर्षीय नीतीश कुमार के पिता रामाश्रय राम ने चकिया मुसहरी के दुखहरण मांझी और उसकी मां को नामजद करते हुए करीब दर्जन भर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि नीतीश कुमार का चकिया मुसहरी के दुखहरण मांझी की बहन के साथ काफी पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर उसे कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं. शनिवार की देर शाम नीतीश अपने घर से चकिया मुसहरी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था तभी उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पीपरा थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.