पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी संबंधी बयान के विरोध में जदयू ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. पार्टी की रविवार की देर शाम हुई विशेष बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. इस कड़ी में मंगलवार 11 अगस्त को स्थानीय जीएसी फील्ड, गर्दनीबाग अस्पताल के सामने, पटना में विशाल महाधरना एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की जायेगी. बैठक में जदयू के पटना महानगर अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अंसारी के अलावा महानगर के सभी प्रखंड व नगर अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा अनुवांशिक एवं जैव प्रौद्योगिकी को नये सिरे से परिभाषित कर रही है. उन्होनें इसे बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि संवैद्यानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा दूसरे संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के डीएनए पर सवाल उठाना असंसदीय शब्द है और यह राष्ट्रीय शर्म की विषय है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके लिए माफी मांगना की मांग की. श्री कुमार ने कहा कि डीएनए शब्द वापसी तक जदयू आंदोलन करती रहेगी.
प्रधानमंत्री का पुतला दहन
पटना महानगर जदयू अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने डाकबंगला चौराहा, पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान इम्तियाज अंसारी ने कहा गया में प्रधानमंत्री के आगमन पर बिहार की 11 करोड़ जनता इंतजार कर रही थी कि पूर्व में मुजफ्फरपुर में सीएम के डीएनए पर वह खेद जतायेंगे. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पुतला दहन में पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम दुखारी, मुन्ना चौधरी, तनवीर पप्पु, कंचन माला चौधरी, नूतन सिंह, अरूण नटराज, प्रतिभा सिंह, सरवन कुमार, अनसारूल हक एवं पटना महानगर जदयू के सैकड़ो कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया.