पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

पटना: राजधानी स्थित जेपी गोलंबर चौक पर प्रदर्शन के दौरान सोमवार की दोपहर भीड़ अचानक हिंसक हो गयी और सुरक्षा कर्मियों पर पत्थरबाजी की जाने लगी. इस दौरान पुलिस से भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 3:17 PM

पटना: राजधानी स्थित जेपी गोलंबर चौक पर प्रदर्शन के दौरान सोमवार की दोपहर भीड़ अचानक हिंसक हो गयी और सुरक्षा कर्मियों पर पत्थरबाजी की जाने लगी. इस दौरान पुलिस से भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी दागे गये. पत्थरबाजी व लाठीचार्ज के चलते मौके पर भगदड़ मच गयी. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इस दौरान आसपास के बाजारों में तोड़फोड़ भी किये जाने की सूचना है.

प्रदर्शनकारियों के उग्र होने के साथ ही पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया. इतने से भी भीड़ पीछे नहीं हटी तो पानी की बौझार और आंसू गैस के गोले छोड़े गये. इस दौरान करीब एक दर्जन को हिरासत में लिया गया है. घटना में करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हुये हैं. प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं. घटना के बाद महिला थाने को उन्होंने घेर लिया है. प्रतिबंधित क्षेत्र जेपी गोलंबर चौक पर प्रेरक एवं समन्वयक संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर करीब एक हजार लोग प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों में पूरे राज्य के लोग शामिल थे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र से हटकर गांधी मैदान में जाने के आदेश दिये. बाद में भीड़ गांधी मैदान में चली गयी.

हालांकि कुछ देर बाद ही दोबारा प्रदर्शन कर रहे लोग जेपी गोलंबर चौक पर पहुंच गये. पुलिस ने हटने का दबाव बनाया तो पत्थरबाजी शुरू हो गयी. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना में कई राहगीरों को भी चोटें आई हैं. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो पानी की बौझार शुरू की और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये.

Next Article

Exit mobile version