हंगामेदार हुई 20 सूत्री की बैठक

विधायक ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो देंगे धरना मनेर : प्रखंड मुख्यालय के सभागर में सोमवार को विभिन्न समस्याओं व मुद्दों को लेकर बीस सूत्री सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, जविप्र, आंगनबाड़ी सहित अन्य मुद्दा गहमा गहमी व हंगामे के बीच छाया रहा. इस दौरान मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 12:57 AM
विधायक ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो देंगे धरना
मनेर : प्रखंड मुख्यालय के सभागर में सोमवार को विभिन्न समस्याओं व मुद्दों को लेकर बीस सूत्री सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, जविप्र, आंगनबाड़ी सहित अन्य मुद्दा गहमा गहमी व हंगामे के बीच छाया रहा.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में आये स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर शनिवार व रविवार को 24 घंटे तक डॉक्टरों के गायब रहने व बगैर डॉक्टरों के मरीजों का इलाज का मामला खुद उठाया. स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ कुणाल को इसके बारे में पूछा तो वह कुछ भी बोलने में असमर्थ रहे.
जहां विधायक ने पटना सीएस केके मिश्र को फोन कर इसके बारे में अवगत करते हुए अल्टीमेटम दिया की अगर 24 घंटे में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ अस्पताल परिसर में मैं धरना पर बैठ जाऊंगा. वहीं सदस्य प्रेम प्रकाश यादव ने मामला उठाया कि छिहत्तर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रहे प्रधान शिक्षक ओमप्रकाश दास को लापरवाही व अनियमितता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है.
बावजूद वह बैंकों में अपना हस्ताक्षर कर स्कूल के सभी योजनाओं के पैसे उठा कर ले रहे है. साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को धमकी देते है. रजनीश कुमार ने किसानों को डीजल अनुदान व फसल क्षतिग्रस्त का पैसा अबतक नहीं मिलने का मामला उठाया. मौके पर बीडीओ शोभा अग्रवाल, सीओ अंजू सिन्हा, सीडीपीओ रश्मि सिंह, आदि मौजूद थे.
बिहटा : सोमवार को बिहटा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्य की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख देवंती देवी के नेतृत्व में हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने फसल क्षतिपूर्ति योजना, डीजल अनुदान, बीज अनुदान, पेयजल की समस्या, जनवितरण प्रणाली आदि योजनाओं में प्रखंड में व्याप्त घोर अनियमितता की शिकायत बीडीओ और पदाधिकारी से की.
वहीं अमहरा पंचायत के मुखिया डॉ आनंद कुमार ने वित्त आयोग योजना की राशि से नाली व गली के निर्माण का आग्रह बीडीओ से किया, तो बीडीओ आक्रोशित हो गये.
बीडीओ द्वारा डीएम के लिखित आदेश नहीं दिखलाने पर सभी जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गये और बीडीओ नीरज कुमार राय का घेराव कर जम कर हंगामा किया. इस संबंध में डॉ आनंद कुमार ने कहा कि अगर उक्त राशि से सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन बनना है, तो डीएम या बीडीओ लिखित आदेश दें. उनका कहना था की सारे अधिकारी की मिलीभगत से विकास की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.
उप प्रखंड प्रमुख सत्यानंद यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुमित्र देवी, पूर्व उपप्रखंड प्रमुख अजय कुमार, अरविंद कुमार, प्रजेश देवी, लीलावती देवी, अनिल यादव, नगीना यादव, राजन साव, मंजु देवी, सतीश रजक, शकुंतला देवी, स्वामी नाथ पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version