बिहारी होने की डीएनए जांच करा लें सुशील मोदी : संजय
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी की अपनी वित्त प्रबंधन नीति पूरी तरह से धराशायी हो गयी है. जब से सरकार से हटे हैं उनका हिसाब कमजोर हो गया है. उनको पता होना चाहिए कि बिहार की आबादी पचास लाख नहीं, 11 करोड़ है. […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी की अपनी वित्त प्रबंधन नीति पूरी तरह से धराशायी हो गयी है. जब से सरकार से हटे हैं उनका हिसाब कमजोर हो गया है. उनको पता होना चाहिए कि बिहार की आबादी पचास लाख नहीं, 11 करोड़ है. यह 11 करोड़ जनता का डीएनए है वही डीएनए नीतीश कुमार का है. पहले सुशील मोदी अपने बिहारी होने का डीएनए का जांच करा लें. बताएं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कोई डीएनए क्या है?
कई सालों से जेल में रहे पप्पू यादव का डीएनए क्या है? जीतन राम मांझी का डीएनए क्या है? इनके डीएनए के बारे में पूछना भी बेकार है क्योंकि इन सब खून के रंग में बदल चुके हैं. प्रधानमंत्री बिहार जरूर आ रहे हैं लेकिन सिर्फ झूठे प्रचार के लिए, लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने कई वादा किया था, लेकिन वे उसकी चर्चा भी नहीं कर रहे हैं.