दुष्कर्म मामले में होती है DNA टेस्ट की जरूरत : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा लालू प्रसाद की जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट जाने का विचार कर रही है, क्योंकि वे जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर राजनीति कर रहे हैं. इधर डीएनए मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि डीएनए की मेडिकल […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा लालू प्रसाद की जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट जाने का विचार कर रही है, क्योंकि वे जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर राजनीति कर रहे हैं. इधर डीएनए मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि डीएनए की मेडिकल जांच एक महंगी प्रक्रिया है. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाखों लोगों का डीएनए टेस्ट कराना ही चाहते हैं, तो बताएं इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपये कहां से लायेंगे. इसका बिल क्या बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के बजट से चुकाया जायेगा या पार्टी खर्च उठायेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि मेडिकल डीएनए-टेस्ट की जरूरत तो बलात्कार और विवादास्पद पितृत्व के मामले में होती है. राजनीतिक डीएनए का टेस्ट जनता करती है. दो महीने बाद जनता चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के राजनीतिक डीएनए की जांच कर रिपोर्ट देनेवाली. इसके लिए मुख्यमंत्री को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. नीतीश कुमार से जनता उनके 25 महीनों का हिसाब मांग रही है, लेकिन असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए वे डीएनएऔर बीमारू जैसे शब्दों को बेवजह मुद्दा बना रहे हैं. उन्हें 50 लाख लोगों का डीएनए-टेस्ट कराने के बजाय अपने साथ-साथ सिर्फ सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, ओम प्रकाश चौटाला, मुलायम सिंह यादव और शहाबुद्दीन जैसे लोगों का टेस्ट करा लेना चाहिए.
विकास के असली मुद्दे से भटकाने के लिए लालू प्रसाद ने जनगणना रिपोर्ट को लेकर हंगामा खड़ा किया, ताकि लोग उनसे जंगलराज के बारे में न पूछें. नीतीश कुमार अगर बिहार के मान-अपमान की बात करतें हैं, तो पहले उन्हें लालू प्रसाद से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए, जिनके कारण बिहारियों का अपमान हुआ और पहचान छिपाने की नौबत आयीं़ उन्हें बताना चाहिए कि किसके राज में बिहारी कहलाना शर्म की बात थी.
मुख्यमंत्री अहंकारवश स्वयं को चंदन का पेड़ बता रहे हैं,लेकिन जब तक चंदन में सांप लिपटे रहते हैं, पेड़ किसी काम नहीं होता. नीतीश कुमार भुजंगों की मदद से सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन भाजपा अपराधियों पर अंकुश और विकास में तेजी के लिए जनता का समर्थन चाहती है.
कल से शुरू होगी भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा
बुधवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू होगी़ इसे हरी झंडी दिखाने के लिए चार केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. राजनाथ सिंह सोनपुर में, अरुण जेटली राजगीर में, नितिन गडकरी दलसिंहसराय और अनंत कुमार बिहटा में इसे हरी झंडी दिखायेंगे.