व्यापमं राज पर कुछ क्यों नहीं बोलता : लालू
पटना : बिहार में जंगलराज के शोर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा का नाम लिये बगैर सोमवार को उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है. अपने पोस्ट में लालू प्रसाद ने लिखा है कि जंगलराज-जंगलराज बड़बड़ानेवाला व्यापमं राज पे क्यों नहीं बोलता. उसपे (व्यापमं राज) पर बोले […]
पटना : बिहार में जंगलराज के शोर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा का नाम लिये बगैर सोमवार को उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है.
अपने पोस्ट में लालू प्रसाद ने लिखा है कि जंगलराज-जंगलराज बड़बड़ानेवाला व्यापमं राज पे क्यों नहीं बोलता. उसपे (व्यापमं राज) पर बोले तो संसद चले. इतना दोगलापन. उनका सीधा वार भाजपा पर है जिसने मध्यप्रदेश के व्यापमं पर मौन धारण कर लिया.