हम का सदस्यता अभियान आज से
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर के सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार (11 अगस्त) से होगी और 20 अगस्त तक चलेगी. 10 दिनों में 20 लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य है. 12 एम स्टैंड रोड स्थित आवास पर सभी जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर के सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार (11 अगस्त) से होगी और 20 अगस्त तक चलेगी. 10 दिनों में 20 लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य है.
12 एम स्टैंड रोड स्थित आवास पर सभी जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश बिहार की अस्मिता की लगातार बात करते हैं, लेकिन जब पार्टी के नेता-कार्यकर्ता को पद देने की बारी आती है तो उत्तर प्रदेश और दूसरे लोगों को दिया जाता है.
बैठक में शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल, शाहिद अली खान, नीतीश मिश्र, जगदीश शर्मा, हम के प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान, विजय यादव, मनोज सिंह, संजय कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद थे.
मेहनत और संगठन को मजबूत को पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं, लेकिन राज्यसभा यूपी के रहने वाले केसी त्यागी, पवन वर्मा, गुलाम रसूल बलियावी जैसे लोग जाते हैं. क्या नीतीश कुमार को बिहार के लोगों पर उन्हें भरोसा नहीं है?
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार म्यूजियम और कन्वेंशन सेंटर का ठेकेदारी मुंबई की कंपनी को दिया गया, जबकि राजगीर कंवेंशन सेंटर का काम दिल्ली की कंपनी को दिया.
क्या बिहार के लोग इसका निर्माण नहीं करा सकते थे. इस तरह की बिहारी अस्मिता के बारे में लोगों के बीच जानकारी दी जायेगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे कामों को भी लोगों को बताया जायेगा. किस प्रकार जदयू-राजद-कांग्रेस उनके कामों को नजर अंदाज कर रही है उसके बारे में भी बतायेंगे. उन्होंने कहा कि हम का सदस्यता अभियान सभी दलित व महादलित टोलों में शुरू होगा और 10 दिनों में 20 लाख लोगों को हम का सदस्य बनाया जायेगा.