सेट टॉप बॉक्स होंगे, तभी देखेंगे टीवी
पटना : एक जनवरी, 2016 से पटना के अलावा प्रदेश के अन्य 37 जिलों में बिना सेट टॉप बॉक्स व डीटीएच कनेक्शन के निजी टीवी चैनल देखना मुश्किल हो जायेगा. सरकार ने केबल टीवी द्वारा एनालॉग प्रसारण को बंद कर इसके डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की है. तीसरे चरण में प्रदेश के शेष बचे 37 […]
पटना : एक जनवरी, 2016 से पटना के अलावा प्रदेश के अन्य 37 जिलों में बिना सेट टॉप बॉक्स व डीटीएच कनेक्शन के निजी टीवी चैनल देखना मुश्किल हो जायेगा. सरकार ने केबल टीवी द्वारा एनालॉग प्रसारण को बंद कर इसके डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की है.
तीसरे चरण में प्रदेश के शेष बचे 37 जिला मुख्यालयों में डिजिटाइजेशन का काम शुरू होगा. सेट टॉप बॉक्स लगाने का मकसद यह है जो आप चाहेंगे, वहीं चैनल दिखेंगे. साथ ही उतना ही किराया लिया जायेगा.
सेट टॉप बॉक्स केबल ऑपरेटर से लगाया जा सकेगा.हर टीवी के लिए अलग कनेक्शन. डिजिटाइजेशन लागू होने के बाद हर टीवी के लिए अलग कनेक्शन लेना होगा. अभी एक कनेक्शन से लोग एक से अधिक टीवी पर कार्यक्रम देख पा रहे हैं. सेट टॉप बॉक्स के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे देने होंगे. इसके बाद हर माह एक निश्चित शुल्क देना होगा.
क्या है डीटीएच : डीटीएच का मतलब है डायरेक्ट टू होम. यह उपग्रह के जरिये सिगनल पकड़ता है. इसे घर में लगा कर आप उपग्रह से भेजे गये संकेत पकड़ सकते हैं. यह टेलीविजन चैनलों द्वारा भेजे जाते हैं.
क्या-क्या होंगे फायदे : बेहतर पिक्चर क्वालिटी व साउंड. दिखेंगे 200-300 चैनल. इंटरेक्टिव सर्विस जैसे म्यूजिक, कुकरी व गेम्स का मजा. प्रोग्रामिंग गाइड की मदद से सात दिनों तक प्रसारित होने वालों कार्यक्रमों की जानकारी.
– जो आप देखना चाहते हैं,उसी के पैसे देने होंगे.
इन जिला मुख्यालयों में मिलेगी सुविधा :
मुजफ्फरपुर,जहानाबाद, गया, सारण, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, औरंगाबाद, भोजपुर, बेगूसराय, इस्ट चंपारण, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, नालंदा, नवादा, रोहतास (सासाराम), समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली (हाजीपुर), वेस्ट चंपारण, किशनगंज, अररिया, भभुआ, बांका, बक्सर, सुपौल, शेखपुरा, शिवहर, लखीसराय.
कोट :
प्रदेश के 37 जिला मुख्यालयों में फेज 3 के तहत 31 दिसंबर 2015 के बाद एनालॉग प्रसारण बंद हो जायेगा. सेट टॉप बॉक्स व डीटीएच लगाना अनिवार्य होगा.
रजनीश दीक्षित, निदेशक, सिटी मौर्य केबल नेट