पटना: स्थानीय आयकर गोलंबर के निकट बेली रोड में बने नियोजन भवन का निर्माण काम पूरा हो गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियोजन भवन का उद्घाटन करेंगे. नियोजन भवन का निर्माण 2.46 एकड़ में हुआ है. भवन के निर्माण पर लगभग 93 करोड़ खर्च हुआ है. इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री सरपेंटाइन रोड में नव निर्मित खाद्य भवन का भी उद्घाटन करेंगे. सीएम संवाद भवन से इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
गौर हो कि नियोजन भवन को भूकंपरोधी बनाया गया है. भवन में विकलांग व्यक्तियों के लिए सुविधा मुहैया करायी गयी है, ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी नहीं हो. विकलांग के लिए रैंप की व्यवस्था की गयी है. राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के नये भवन का भी आज उद्घाटन किया जायेगा. दारोगा राय रोड स्थित इस पांच मंजिले भवन के निर्माण पर 14.73 करोड़ रुपये की लागत आयी है. पांच मंजिल के इस भव्य भवन के दो फ्लोर में एस एफ सी का अपना कार्यालय होगा. वहीं अन्य दो फ्लोर को किराये पर लगाया जायेगा.