नगर आयुक्त ने सफाई कार्य का लिया जायजा

पटना : नगर आयुक्त मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे कंकड़बाग अंचल की सफाई व्यवस्था की जायजा लेने मीठापुर बस स्टैंड के समीप पहुंचे, जहां चार-पांच सफाईकर्मी कचरा उठाव करते दिखे. आयुक्त सिटी मैनेजर के साथ वार्ड 31 के रोड नंबर 9 में ललिता निवास के पास पहुंचे,जहां कचरे का ढेर था. कचरा उठा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 2:41 AM
पटना : नगर आयुक्त मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे कंकड़बाग अंचल की सफाई व्यवस्था की जायजा लेने मीठापुर बस स्टैंड के समीप पहुंचे, जहां चार-पांच सफाईकर्मी कचरा उठाव करते दिखे.
आयुक्त सिटी मैनेजर के साथ वार्ड 31 के रोड नंबर 9 में ललिता निवास के पास पहुंचे,जहां कचरे का ढेर था. कचरा उठा रहे कर्मियों ने बताया कि 15-20 दिनों पर एक बार कचरा उठाया जाता है. बाद में आयुक्त इंदिरा नगर पोस्टल पार्क पहुंचे,जहां जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ था.
कई जगहों पर खटाल भी थे. सफाई पर्यवेक्षक द्वारिका प्रसाद से इस संबंध में सवाल पूछा गया,तो स्पष्ट जवाब नहीं मिला. नगर आयुक्त ने पर्यवेक्षक को निलंबित करते हुए पटना सिटी अंचल भेज दिया. आयुक्त ने कंकड़बाग में लचर सफाई व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने सफाई का रोड मैप तैयार कर अपर नगर आयुक्त (सफाई) को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. काम 16 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश है.
सेटटॉप बॉक्स से लीजिए इंटरनेट का मजा
केबल उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
सेट टॉप बॉक्स से इंटरनेट की सुविधा देने के लिए ट्रायल का काम चल रहा है. केबल उपभोक्ताओं को बेहतर स्पीड मिलेगी.
रजनीश दीक्षित, निदेशक, सिटी मौर्य केबल नेट

Next Article

Exit mobile version