अफजल फिर इमाम, फैसले पर मुहर जुमे को

पटना :अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी पार्षदों के जीत की खुशी महीने भर के अंदर ही काफूर हो गयी है. मंगलवार को कलेक्ट्रियट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मेयर चुनाव में अफजल इमाम ने दूसरे उम्मीदवार जीत कुमार के मुकाबले पांच वोटों की बढ़त हासिल कर ली. पार्षदों के मुताबिक चुनाव में कुल 72 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 2:45 AM
पटना :अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी पार्षदों के जीत की खुशी महीने भर के अंदर ही काफूर हो गयी है. मंगलवार को कलेक्ट्रियट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मेयर चुनाव में अफजल इमाम ने दूसरे उम्मीदवार जीत कुमार के मुकाबले पांच वोटों की बढ़त हासिल कर ली. पार्षदों के मुताबिक चुनाव में कुल 72 पार्षदों में से अफजल को 38, जबकि जीत कुमार को मात्र 33 वोट ही मिल सके.
विपक्षी गुट में शामिल वार्ड नंबर 48 की पार्षद मीना कुमारी ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. हाइकोर्ट के आदेश की वजह से परिणाम की घोषणा नहीं की गयी है. वैधानिक रूप से इसके लिए शुक्रवार (जुमा) को उनकी उम्मीदवारी पर आनेवाले हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा.
हारे तो 38, जीते भी तो 38
16 जुलाई को हुए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में अफजल इमाम के खिलाफ 38 पार्षदों ने वोट देकर उनको हराया था. संयोग रहा कि मंगलवार को हुए मेयर चुनाव में भी उनको 38 वोट ही मिले. वोटिंग प्रक्रिया के बाद दोनों पक्ष की उपस्थिति में मतगणना हुई, लेकिन परिणाम की घोषणा नहीं की गयी. पूर्व मेयर गुट के पार्षदों ने बाहर निकल कर 38 वोट मिलने का दावा किया.
वहीं, विपक्षी गुट के नेता विनय कुमार पप्पू व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने हार स्वीकार करते हुए जीत कुमार को 33 वोट मिलने की बात कही. डीएम डॉ प्रतिमा वर्मा पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान अपने कार्यालय में बैठी रहीं. इसके साथ ही सदर एसडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, कंट्रोल रूप के विशेष दंडाधिकारी सहित महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात थे.
हम एकजुट थे
हमारे पार्षद एकजुट थे. इसके बावजूद जीत कुमार को अफजल को 38 वोट व जीत कुमार को 33 वोट मिला है. पार्षद स्वतंत्र है और वे अपने मरजी से वोट किये है. हालांकि, अब 14 अगस्त को हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई उम्मीद टिकी है, जहां न्याय की जीत की उम्मीद है.
विनय कुमार पप्पू, वार्ड पार्षद व विपक्ष के नेता
पार्षदों ने जताया भरोसा
चुनाव में पार्षदों ने हम पर भरोसा
जताया है, जिससे खुश हूं. हालांकि, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हार-जीत की घोषणा नहीं की
गयी. चुनाव परिणाम सुरक्षित रख
लिया गया है. न्यायालय के निर्णय के बाद ही चुनाव की परिणाम घोषित किया जायेगा.
अफजल इमाम, पूर्व मेयर व मेयर उम्मीदवार
डीएम का कोट
हाइकोर्ट के निर्देशानुसार मेयर चुनाव
की सारी प्रक्रिया सील कर दी गयी है, लेकिन अभी इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है. परिणाम की घोषणा 14 अगस्त को कोर्ट के निर्णय के बाद ही किया जायेगा.
डॉ प्रतिमा, डीएम, पटना

Next Article

Exit mobile version