जल संसाधन विभाग के छह अधीक्षण व कार्यपालक अभियंताओं को मिला डबल प्रभार
पटना : बाढ़ की संभावना को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने छह अधीक्षण व कार्यपालक अभियंताओं को डबल प्रभार दिया है. छह अभियंताओं के डबल प्रभार की अधिसूचना विभाग ने मंगलवार को जारी कर दी. रुपांकण अंचल, पटना के अधीक्षण अभियंता योगेश्वरधारी सिंह को मुख्य अभियंता योजना मॉनीटरिंग पटना, नालंदा के कार्यपालक अभियंता शैलेश […]
पटना : बाढ़ की संभावना को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने छह अधीक्षण व कार्यपालक अभियंताओं को डबल प्रभार दिया है. छह अभियंताओं के डबल प्रभार की अधिसूचना विभाग ने मंगलवार को जारी कर दी.
रुपांकण अंचल, पटना के अधीक्षण अभियंता योगेश्वरधारी सिंह को मुख्य अभियंता योजना मॉनीटरिंग पटना, नालंदा के कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार को जल विज्ञान एवं योजना आयोजन, पटना का मुख्य अभियंता, मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह को जल विज्ञान एवं योजना आयोजन, पटना का मुख्य अभियंता, सिंचाई मॉनीटरिंग अंचल के उप निदेशक देव नारायण पांडेय को जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव, जमुई के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार को पटना में एसआइएस कोषांग और भागलपुर के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र कुमार सिंह को आयोजन एवं मॉनीटरिंग अंचल, पटना का भी प्रभार सौंपा गया है.