पटना-बक्सर फोरलेन से पीड़ित किसानों ने जम कर किया हंगामा
बिहटा : बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम से भाजपा का परिवर्तन रथ का शुभारंभ होते ही पटना-बक्सर फोर लेन से प्रभावित दर्जनों किसानों ने परिवर्तन रथ को रोक कर जम कर हंगामा करते हुए गिरिराज सिंह और नितिन गडकरी के विरोध में नारेबाजी की. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब किसान का विरोध किया तो […]
बिहटा : बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम से भाजपा का परिवर्तन रथ का शुभारंभ होते ही पटना-बक्सर फोर लेन से प्रभावित दर्जनों किसानों ने परिवर्तन रथ को रोक कर जम कर हंगामा करते हुए गिरिराज सिंह और नितिन गडकरी के विरोध में नारेबाजी की.
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब किसान का विरोध किया तो दोनों पक्षों में नोक-झोंक हुई. मौके वारदात पर सिटी एसपी राजीव मिश्र, एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा, डीएसपी राजेश कुमार आदि ने दल-बल के साथ पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला को शांत करवा रथ को भोजपुर के लिये रवाना किया.
वहीं आक्रोशित किसानों का कहना था कि पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण में दानापुर से कोइलवर तक काफी अनियमितता बरती गयी है. शिकायत का ज्ञापन देने के लिए भाजपा के मंत्री के पास गये थे. लेकिन मंत्री ने मेरी शिकायत लेने से इनकार कर दिया. वहीं किसानों का कहना है की प्रस्तावित एलाइनमेंट किसानों के साथ धोखा है .किसी कीमत पर सरकार को अपनी जमीन नहीं देंगे
किसानों की समस्या को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा: गिरिराज
बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में परिवर्तन रथ को रोके जाने पर मंत्री सह रथ प्रभारी गिरिराज सिंह ने बताया की परिवर्तन रथ को बिहटा में रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार के किसान मेरे लिए भगवान है.
उनकी समस्या को हमने अच्छी तरह से सुना है. उन्होंने कहा कि बीते एक दिन पूर्व पाटलिपुत्र के सांसद सह मंत्री रामकृपाल यादव के साथ किसानों की समस्या को लेकर नितिन गडगड़ी से वार्ता हुई है. किसानों की समस्या को हर संभव निबटारा किया जायेगा.
उन्होंने कहा की पटना-बक्सर फोर लेन का प्रस्ताव कांग्रेस की सरकार में लायी गयी थी. नरेंद्र मोदी की सरकार में उसका निर्माण कार्य शुरू होना है. सड़क का निर्माण में आड़े आ रही किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा.