Advertisement
किताबों से सीखेंगे ट्रैफिक रूल्स के गुर
राज्य में नयी शिक्षा नीति पर हो रहा विचार, किताबों में शामिल होंगे नये सिलेबस अनुपम कुमारी पटना : वाहनों को चलाने के लिए कौन-कौन से नियम बनाये गये हैं. सड़क पर गाड़ी कैसे चलनी चाहिए. ड्राइविंग लाइसेंस बनाना क्यों अनिवार्य है. इसे बनाने के लिए क्या-क्या शर्त है. अब इन बातों की जानकारी बच्चे […]
राज्य में नयी शिक्षा नीति पर हो रहा विचार, किताबों में शामिल होंगे नये सिलेबस
अनुपम कुमारी
पटना : वाहनों को चलाने के लिए कौन-कौन से नियम बनाये गये हैं. सड़क पर गाड़ी कैसे चलनी चाहिए. ड्राइविंग लाइसेंस बनाना क्यों अनिवार्य है. इसे बनाने के लिए क्या-क्या शर्त है. अब इन बातों की जानकारी बच्चे किताबों में पढ़ सकेंगे.
हाइस्कूल में सड़क सुरक्षा की पढ़ाई होगी. इसमें बच्चे सड़क और परिवहन से जुड़ी बातें जान सकेंगे. राज्य में जल्द ही नयी शिक्षा नीति बनायी जानी है. इसमें कई नये पाठ्यक्रमों को शामिल करने पर विचार हो रहा है. इनमें सड़क सुरक्षा नीति को शिक्षा विभाग की मंजूरी मिल गयी है. एससीइआरटी इसके लिए परिवहन व शिक्षा विभाग की मदद लेगा. इसकी रूप-रेखा तैयार कर ली गयी है.
कई मानक हैं तैयार
सड़क सुरक्षा नीति के कई मानक निर्धारित किये गये हैं ताकि छात्र पढ़ाई कर परिवहन से जुड़ी बातों को जान सके. 2016 से इसे लागू कि या जाना है. इसके लिए अभी से तैयारी हो रही है.
आठवीं के बाद बच्चे अक्सर दूसरे स्कूलों में नामांकन कराते हैं. ऐसे में वे सड़क सुरक्षा संबंधी बातों की जानकारी पाठ्यक्रमों के जरिये जान सकें ताकि जब वे सड़क पर निकले,तो वे उन नियमों को आसानी से फॉलो कर सकें. इससे सड़क दुर्घटनाओं से भी बच्चे वाकिफ होंगे.वे सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरत सकेंगे.
सिलेबस में ये होंगे शामिल
परिवहन की जानकारी, ड्राइविंग नियम व लाइसेंस, एक दिशा मार्ग प्रवेश निषेध, सड़क चिह्न्, सड़क सुरक्षा संकेतावली, सड़क पार करते समय सावधानियां और सड़क दुर्घटना के बाद तत्काल उपचार संबंधी जानकारियां पाठ्यक्रम में शामिल होंगी.
नयी शिक्षा नीति पर हुई थी कार्यशाला
हाल ही में बिहार में नयी शिक्षा नीति विषय पर एससीइआरटी की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला हुई थी.इसमें 2005 में बनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति व 2008 में बनी बिहार शिक्षा नीति के बाद अब नयी शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श हुआ था. इसमें केंद्र सरकार व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. इसमें कई नयी बातों को शामिल करने की बात की जा रही है. इसमें से सड़क सुरक्षा व जेंडर आदि नये चैप्टर जोड़ने पर विचार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement