बिहार प्रशासनिक सेवा के 160 अफसरों का तबादला
पटना. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 160 अफसरों का बुधवार को तबादला कर दिया . चुनाव आयोग के निर्देश पर बिप्रसे के अब तक 331 पदाधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के मुल कोटि के 124, उपसचिव […]
पटना. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 160 अफसरों का बुधवार को तबादला कर दिया . चुनाव आयोग के निर्देश पर बिप्रसे के अब तक 331 पदाधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के मुल कोटि के 124, उपसचिव और समकक्ष स्तर के छह और संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता व उप सचिव स्तर के 30 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.
इसमें बिप्रसे के मुल कोटि के तीन पदाधिकारियों को एसडीओ के पद पर तैनात किया गया है. 15 डीडीएसी को अन्य विभागों में तैनात किया गया है और आठ एसडीओ का तबादला किया गया है.