भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू : एनडीए की सरकार लायेगी ”मंगलराज”

पटना : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार से राज्य की चार जगहों से शुरू हो गयी. यह यात्रा 28 अगस्त तक चलेगी. सोनपुर में केंद्रीय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,दलसिंहसराय में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,राजगीर में केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तथा बिहटा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 7:22 AM
पटना : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार से राज्य की चार जगहों से शुरू हो गयी. यह यात्रा 28 अगस्त तक चलेगी. सोनपुर में केंद्रीय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,दलसिंहसराय में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,राजगीर में केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तथा बिहटा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
15, 17 व 18 अगस्त को यात्रा स्थगित रहेगी. सोनपुर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की फिजा में बदलाव की बयार बह रही है और त्रस्त जनता सरकार बदलने के मूड में है. प्रदेश की जनता विकास की राजनीति करनेवाले एनडीए गंठबंधन को सत्ता की चाबी सौंपने का मन बना चुकी है. जाहिर-सी बात है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनते ही जंगलराज की समाप्ति होगी एवं मंगलराज का शासन स्थापित होगा.
राजनाथ ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि सार्थक राजनीति करने के बजाय झूठ बोल कर नीतीश जी बिहार की जनता को नरेंद्र मोदी के प्रति भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार व लालू प्रसाद से पूछना चाहता हूं कि सच बोल कर क्या सार्थक राजनीति नहीं हो सकती. सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया और अब उनकी आंख में धूल झोंकने के लिए झूठ बोल रहे हैं. मगर बिहार की जनता समझदार है एवं सब कुछ समझती है.
उन्होंने कहा कि बिहारियों के डीएनए पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. सबको पता है कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है एवं यह पूर्व से ही ज्ञान-विज्ञान का केंद्र रहा है.
जयप्रकाश नारायण समेत कई महान विभूति इसी माटी की उपज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान स्थापित की. श्री सिंह ने लोकसभा चुनाव में बिहारियों द्वारा एनडीए को उम्मीद से ज्यादा सीटें दिलाने पर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की गद्दी सौंप कर बिहार की जनता ने कुरता पहना दिया है एवं आसन्न विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को गद्दी दिलवा कर पायजामा पहनाने का भी काम करेगी, ताकि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास की गंगा बहायी जा सके.
श्री सिंह ने वाजपेयी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछा, महासेतु की नींव पड़ी एवं लगभग छह साल महंगाई नियंत्रण में रही. फिर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 14 महीने के शासनकाल में विकास की गंगा बही एवं मोदी ने दुनिया की नजरों में भारत का मान बढ़ाया
शुरू हुई परिवर्तन यात्रा
1. तिरहुत एवं सारण : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा सोनपुर से शुरू हुई. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं . साथ में सांसद जनक चमार व विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा हैं. यह यात्रा छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर , वैशाली, मोतीहारी बेतिया आदि के क्षेत्र में जायेगी.
2. बेगूसराय- भागलपुर : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा राजगीर से शुरू हुई. इसका नेतृत्व विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव कर रहे हैं. साथ में सांसद अश्विनी कुमार चौबे व अजय निषाद हैं. यह यात्रा मंगेर व भागलपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों तथा नालंदा में जायेगी.
3. मिथिला व कोसी : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा दलसिंहसराय से शुरू हुई. इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह कर रहे हैं. साथ में पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व कामेश्वर चौपाल हैं. यह यात्रा, दरभंगा , मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, सीमांचल के विभिन्न जिलों सुपौल, सहरसा आदि जायेगी.
4. मगध- पटना : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा बिहटा (पटना) से शुरू हुई. इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कर रहे हैं. साथ में केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी तथा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार हैं. यह यात्रा पटना, आरा, वक्सर, कैमूर, नवादा, जहानाबाद सहित आसपास के जिलों में जायेगी.
अहंकार के कारण बिहार को नीतीश कुमार ने गर्त में धकेल दिया है. यह राज्य अब बीमारू राज्य बन गया है. अहंकार और दूसरों को अपमानित करने से कोई बड़ा नहीं हो सकता है और न ही सूबे का विकास हो सकता है.
अनंत कुमार, केंद्रीय मंत्री
पचास वर्ष से उपेक्षित बिहार का पांच साल में कायाकल्प होगा़ सत्ता परिवर्तन से ही बिहार का भाग्य संवरेगा़ पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां एनडीए की सरकार बनेगी.
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
बिहार में 60 वर्षों से स्थापित जंगल राज का खात्मा कर भाजपा सरकार को स्थापित करना है. बिहार के लोगों का डीएनए सैंपल लेने की बात कह कर नीतीश बिहारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड
भ्रम फैला रही भाजपा : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अगली सरकार महागंठबंधन मिल कर बनायेगी. राजद के साथ गंठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. कंफ्यूजन तो भाजपा को है और सफाई भी उन्हें ही देनी है, जिन्होंने बिहारियों को अपमानित किया है. भाजपा द्वारा जितनी भी तरह की भ्रम फैलाने की कोशिश हुई सभी पर स्थिति साफ कर दी गयी है. भाजपा गंठबंधन के सबसे बड़े नेता ने राजद के 15 साल और जदयू के 10 साल के शासन का हवाला दिया है. कहते हैं इस 25 साल में कोई काम नहीं हुआ है.
इसके बाद भी जब हमने 10 साल के शासन काल का रिपोर्ट कार्ड सामने लाया तो कहने लगे कि साढ़े सात साल तो हमारा भी है. इस कारण कंफ्यूजन तो उन्हें है, इस पर उन्हें सफाई देनी चाहिए. नीतीश ने कहा कि भाजपा के पास नकारात्मक कैंपेन के सिवाय कोई मुद्दा नहीं है. प्रधानमंत्री ने डीएनए पर मेरे साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों को अपमानित किया है. बिहार के लोग डीएनए जांच के लिए अपना सैंपल भेज रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को बिहारियों के डीएनए सैंपल की जांच करवाने की चुनौती दी. मेरा और बिहारियों का एक डीएनए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा परिवर्तन लाने की बात कह रही है. किस बात का परिवर्तन लायेंगे. क्या सड़क उखड़ दिये जायेंगे या बिजली वापस ले ली जायेगी.
उन्होंने कहा कि 15 महीने में केंद्र सरकार ने कौन से काम किये, यह बताना चाहिए. बिहार को अपमानित करने, जलील करने का काम हो रहा है, बिहार को बीमारू कहना कहीं से सही नहीं है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बहु प्रचारित योग दिवस के दिन भी कुरसी से चिपके रहे तो इस्तीफा कैसे दे सकते हैं. प्रधानमंत्री ने एक साल में डी क्रिमिनलाइजेशन का दावा किया था. अब तक कुछ नहीं किया. यदि इस चुनाव में वह कहें कि किसी अपराधी को टिकट नहीं देंगे तो हम भी ऐसा ही करेंगे.
नंगे पांव नागपुर पहुंचा देंगे : लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि गंठबंधन में दरार है, इन लोगों में पट नहीं रहा है, यह सब अब गलत साबित हो गया. आरएसएस वाले इसका प्रचार कर रहे थे. सहमति नहीं बन पायेगी, सीट बंटवारा नहीं हो पायेगा. हम लोग पूरी मजबूती के साथ खेत से लेकर खलिहान तक भाजपा व आरएसएस को जोरदार जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को नंगे पांव नागपुर पहुंचा देंगे. बिहार चुनाव पर सारे देश की नजर टिकी हुई है. राजद जदयू-कांग्रेस की एकता का संदेश गांव-गांव में पहुंचाना है.
लालू ने कहा कि गंठबंधन में हैं सभी 243 सीटों पर तो कोई नहीं लड़ता है, इसलिए सीटों का बंटवारा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फूहड़ रैली, फूहड़ भाषण को इकट्ठे गांधी मैदान की स्वाभिमान रैली से जवाब दिया जायेगा. इस रैली के बाद प्रमंडलवार कार्यकर्ताओं की रैली आयोजित की जायेगी. महागंठबंधन में जहां भी किसी तरह का कोई मतभेद करने की कोशिश करेगा उसका नीतीश कुमार और हम निदान करेंगे. चुनाव में भाजपा को धूल चटायेंगे.
हम लोग एक हैं और एक रहेंगे और भाजपा को नंगे पाव नागपुर पहुंचा देंगे. जंगल राज के सवाल पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि इस तरह का बार-बार प्रचार करना सही नहीं है. मसजिद गिराया तो मंगलराज था? गुजरात में उपद्रव करना क्या मंगलराज था?
और गरीब-दलित कुचला सामाजिक न्याय वाले को कहा जाता है जंगल राज था. हमने दिया गरीबों को आवाज, तुम बोलते हो जंगलराज है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सवर्ण वर्ग के लोगों को डराने के लिए जंगल राज की बात कर रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. मध्य प्रदेश में जो घोटाला हुआ, कितनी जाने गयीं, सीबीआइ जांच कर रही है और प्रधानमंत्री गया में आ कर क्लीन चिट दे रहे हैं.
भाजपा में मेरा सेक्रटरी सुशील मोदी है. उनकी भाषा को लोग अच्छी तरह समझते हैं कि वे किसका अपमान कर रहे हैं. जनता चुनाव में जवाब देने के लिए बैठी है. हम लोग देश के टुकड़े नहीं होने देंगे. देश को बचाने के लिए ही एक साथ बैठे हैं. सुशील मोदी द्वारा बेल खारिज करने की याचिका के सवाल पर लालू ने कहा कि सुशील मोदी को बुद्धि मिले और हमें वह जेल भिजवा दें. भगवान कृष्ण का भी जन्म जेल में ही हुआ था. प्रधानमंत्री ने कृष्ण भगवान का भी अपमान किया और हमारे कुल गुरु यदुवंशी को अपमानित किया. जब कृष्ण जेल से निकले तो कंश को मार कर विध्वंश किया.
नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा खतरा : जोशी
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस जदयू-राजद के साथ महागंठबंधन में चुनाव लड़ेगी. संसदीय लोकतंत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े खतरा हैं. उनकी तानाशाही प्रवृति को रोकने के लिए काम करेंगे और विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की ही जीत होगी. 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली स्वाभिमान रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेगा. कौन नेता आयेगा यह तय नहीं है.

Next Article

Exit mobile version