अपराधियों ने गोली मार कर बाइक लूटी
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के जगदंबा स्थान तेलमर रोड पर धोबा पुल के पास बाइक सवार को गोली मार कर अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली. घटना गुरुवार के रात्रि के करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार हरनौत थाना क्षेत्र के तेलभर गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र शत्रुघ्न यादव बाइक से […]
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के जगदंबा स्थान तेलमर रोड पर धोबा पुल के पास बाइक सवार को गोली मार कर अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली. घटना गुरुवार के रात्रि के करीब आठ बजे की है.
जानकारी के अनुसार हरनौत थाना क्षेत्र के तेलभर गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र शत्रुघ्न यादव बाइक से अपने गांव की ओर लौट रहा था. इसी बीच धोबा पुल के पास पहुंचते ही घात लगाये अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा हथियार का भय दिखा बाइक लूटना चाहा. इसका शत्रुघ्न यादव ने विरोध किया. इससे गुस्साये अपराधियों ने उसे गोली मार दी तथा बाइक लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही शत्रुघ्न के परिजन वहां पहुंचे तथा इलाज में विलंब न हो उसे लेकर पटना चले गये.
जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गयी है. एएसपी ने बताया कि तेलमर ओपी को भी सतर्क कर दिया गया है.