Advertisement
मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे जाम की सड़क
बिहटा : बीते रविवार को अमीर अन्य मिस्त्री के साथ अमहारा गांव के समीप हीरो साइकिल के पास पोल पर चढ़ कर ग्यारह हजार वोल्ट के तार को बना रहा था. अचानक तार में करेंट आ गया और वह झुलस कर पोल के नीचे गिर पड़ा. वहीं साथ गये अन्य मिस्त्री ने इसकी सूचना बिजली […]
बिहटा : बीते रविवार को अमीर अन्य मिस्त्री के साथ अमहारा गांव के समीप हीरो साइकिल के पास पोल पर चढ़ कर ग्यारह हजार वोल्ट के तार को बना रहा था. अचानक तार में करेंट आ गया और वह झुलस कर पोल के नीचे गिर पड़ा.
वहीं साथ गये अन्य मिस्त्री ने इसकी सूचना बिजली कार्यालय के अधिकारियों व ठेकेदार को दी. वे लोग आनन- फानन में पहुंच जख्मी मिस्त्री को उठा इलाज के लिए पटना में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान बीते बुधवार की शाम उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. गुरुवार को गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को राघोपुर के समीप करीब पांच घंटा जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन मानने को तैयार ही नहीं थे.
जानकारी के अनुसार दानागंज निवासी अशोक कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अमीर कुमार बिहटा में बिजली कार्यालय में निजी मिस्त्री के रूप में करीब नौ महीने से काम कर रहा था. अमीर की शादी 2011 में सिमरी बंशी टोला निवासी देवी दयाल सिंह की पुत्री सुनीता के साथ हुई थी. सुनीता ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement