माननीयों को घटिया गिफ्ट देना महंगा पड़ा अधिकारी को
पटना : इस वर्ष बजट सत्र के दौरान विधानमंडल दल के सदस्यों को घटिया गिफ्ट देना बामेती के पूर्व निदेशक और वर्तमान में कृषि विवि, सबौर के प्रसार शिक्षा के सह निदेशक राज नारायण सिंह को महंगा पड़ा. कृषि विभाग घटिया ट्रॉली बैग बांटने पर सिंह के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन किया है. कृषि […]
पटना : इस वर्ष बजट सत्र के दौरान विधानमंडल दल के सदस्यों को घटिया गिफ्ट देना बामेती के पूर्व निदेशक और वर्तमान में कृषि विवि, सबौर के प्रसार शिक्षा के सह निदेशक राज नारायण सिंह को महंगा पड़ा. कृषि विभाग घटिया ट्रॉली बैग बांटने पर सिंह के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन किया है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कृषि विवि के कुलपति को पत्र लिखकर कहा है कि सिंह ने इस वर्ष बजट सत्र के दौरान एमएलए और एमएलसी के लिए ट्रॉली बैग की आपूर्ति की थी.
गुणवत्ताहीन ट्रॉली बैग के वितरण के कारण विभाग को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था. प्रधान सचिव कुमार ने कहा है कि सिंह के विरुद्ध प्रपत्र क के गठन की अनुमति दी गयी है. इसलिए इस संबंध में चल रही कार्यवाही के परिणाम से विभाग को अवगत कराया जाये.